मुकेश अंबानी की इस कंपनी में आज भी जोरदार तेजी, एक्सपर्ट्स ने कहा- खरीदें शेयर, अभी 20% और भागेगा!

जियो के शेयर 250 रुपये के आसपास कोई भी गिरावट में खरीदारी का अच्छा मौका होगा. इस लेवल पर खरीदारी करने वाले 240 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाएं, और 280-300 रुपये तक जाने का इंतजार करें.

Advertisement
Jio Stock Target Price Jio Stock Target Price

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है. बुधवार को भी अच्छी-खासी बढ़त के साथ शेयर कारोबार कर रहा है. दोपहर ढाई बजे Jio Financial के शेयर करीब 2.50 फीसदी की बढ़त के साथ 257 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक महीने में शेयर करीब 10 फीसदी चढ़ चुका है. 

Advertisement

बुधवार को शेयर काफी वॉल्यूम के साथ ट्रेड हो रहा है. इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,62,958.08 करोड़ रुपये हो गया है. 

चौथी तिमाही में मिले-जुले नतीजे 

हाल ही कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जो ठीक-ठाक रहा है. कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही (Q4 FY25) के लिए समेकित शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 1.61 फीसदी की बढ़त दर्ज की, जो 316 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 311 करोड़ रुपये थी. हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में ब्याज आय में मामूली कमी आई और यह 276 करोड़ रुपये रही.

कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है.

Advertisement

टेक्निकल नजरिये शेयर में तेजी का अनुमान
कई तकनीकी विश्लेषकों ने जियो फाइनेंशियल के शेयरों पर सकारात्मक रुख अपनाया है, और शेयर को 300 रुपये तक जाने का अनुमान लगाया है. जैनम ब्रोकिंग के टेक्निकल रिसर्च हेड किरण जानी ने कहा, 'जियो फाइनेंशियल ने 200 रुपये के आसपास निचले स्तर से शानदार वापसी की है. इसलिए, 250 रुपये के आसपास कोई भी गिरावट में खरीदारी का अच्छा मौका होगा. इस लेवल पर खरीदारी करने वाले 240 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाएं, और 280-300 रुपये तक जाने का इंतजार करें.

300 रुपये तक जा सकता है शेयर

वहीं अरिहंत कैपिटल मार्केट्स के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक मिलीन वासुदेव का कहना है कि अगले कुछ हफ्तों में जियो फाइनेंशियल के शेयर 280-301 रुपये तक जा सकता है. यानी करीब 20 फीसदी तक तेजी का अनुमान है.  

मौजूदा समय में जियो फाइनेंशियल का शेयर 5-डे, 10-डे, 20-डे, 30-डे और 50-डे के साधारण मूविंग एवरेज (SMAs) से ऊपर कारोबार कर रहा है. लेकिन 100-डे, 150-डे और 200-डे के SMAs से नीचे है. इसका 14-दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 67.90 पर था, जो ओवरबॉट स्तर (70) के करीब है. 

प्रमोटरों की हिस्सेदारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज समर्थित इस कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 47.12 फीसदी है, कंपनी की मजबूत बैकिंग और बढ़ते कारोबार के साथ, निवेशकों का भरोसा इस काउंटर पर बना हुआ है. 

Advertisement

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement