हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के शेयरों में सोमवार को करीब 7 फीसदी की जोरदार उछाल देखी गई, जिसके शेयर की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. हुंडई के शेयरों में तेजी के पीछे कंपनी का एक अहम बयान है.
दरअसल कंपनी के मैनेजमेंट एक्सपोर्ट कारोबार को लेकर बुलिश है, और भारत से ओवरसीज शिपमेंट के लिए 7-8 फीसदी का ग्रोथ अनुमान साझा किया है. हुंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेटर उसूकिम ने बताया कि दक्षिण कोरिया के बाहर भारत में हुंडई का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट हब बनाने की योजना है, यानी भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने पर कंपनी का फोकस है. उहोंने कहा कि हाल के महीनों में एक्सपोर्ट में अच्छी बढ़ोतरी हुई है और कंपनी इस ग्रोथ को कायम रखना चाहती है.
Hyundai कंपनी के लिए कई अच्छी खबरें
इसके अलावा, हुंडई नए इंजन के साथ भारतीय बाजार में Bayon कॉम्पैट SUV उतारने पर काम कर रही है, हाल के दिनों इसकी खबर आई थी. यही नहीं, बाजार विश्लेषकों के अनुसार शेयरों में तेजी कंपनी की मजबूत बिक्री, नए मॉडल लॉन्च की उम्मीदों और ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़ती मांग के कारण आई है.
सोमवार की दोपहर 2 बजे हुंडई के शेयर 3.87 फीसदी की तेजी के साथ 1933 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जबकि कारोबार के दौरान 1984.80 रुपये तक गया था, जो कि ऑल टाइम हाई प्राइस है. इस तेजी के साथ हुंडई का मार्केट कैप बढ़कर 1,57,190 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी की हालिया बिक्री के आंकड़े बेहतर रहे हैं, खासकर SUV सेगमेंट में क्रेटा और अल्काजार जैसे मॉडलों की मांग बढ़ी है. इसके अलावा, कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) रणनीति और भारत में नए मॉडल लॉन्च करने की योजना ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है. सरकार की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने वाली नीतियों ने भी हुंडई जैसे ब्रांड्स को फायदा पहुंचाया है.
ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में सुधार के संकेत
बाजार विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में हाल के महीनों में रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं, जिसका असर हुंडई जैसे प्रमुख खिलाड़ियों पर पड़ा है. इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन की समस्याओं में कमी और कच्चे माल की कीमतों में स्थिरता ने भी कंपनी की लागत को नियंत्रित करने में मदद की है. कंपनी की भविष्य की योजनाएं, खासकर इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों पर फोकस, इसे लंबी अवधि में और मजबूत कर सकती हैं.
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) भारत से 1998 से मार्च 2024 तक 150 से अधिक देशों में 35.3 लाख से ज्यादा यात्री वाहनों का एक्सपोर्ट किया है, जिसमें लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, मध्य पूर्व और एशिया जैसे उभरते बाजार शामिल हैं. हुंडई की निर्यात रणनीति में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का भी महत्वपूर्ण स्थान है. कंपनी 2025 में क्रेटा EV लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो भारत में निर्मित पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा.
हुंडई मोटर इंडिया का IPO
हुंडई मोटर इंडिया का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO था, जिसने 27,870.16 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह IPO 15 अक्टूबर 2024 को खुला और 17 अक्टूबर 2024 को बंद हुआ. शेयरों की कीमत 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित की गई थी. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें हुंडई मोटर कंपनी (HMC) ने अपनी 17.5% हिस्सेदारी (14.22 करोड़ शेयर) बेची थीं.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
आजतक बिजनेस डेस्क