FASTag Annual Pass: फास्‍टैग अकाउंट में कैसे एक्टिव होगा ₹3000 वाला एनुअल पास? जानिए प्रॉसेस, वैलिडिटी और सबकुछ

FASTag पर एक्टिव सालाना पास NH और NE टोल प्‍लाजा पर एक साल या 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) के लिए कार, जीप, वैन को हर ट्रैवेल यूजर्स शुल्‍क के बिना मुफ्त यात्रा की अनुमति देता है. सालाना पास 15 अगस्‍त 2025 से उपलब्‍ध होगा.

Advertisement
सालाना FasTag पास कैसे मिलेगा? (File Photo) सालाना FasTag पास कैसे मिलेगा? (File Photo)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

नेशनल हाईवे पर चलने वालों के राह को आसान बनाने के लिए मिनिस्‍ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे की ओर से FASTag एनुअल पास पेश किया है. यह पास सिर्फ 3000 रुपये में 200 ट्रिप प्रोवाइड कराएगी यानी हर ट्रिप पर सिर्फ 15 रुपये खर्च होंगे. यह सिस्‍टम पैसेंजर व्‍हीकल के लिए लागू होगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि नई योजना 15 अगस्‍त 2025 से लागू होगी. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर जानकारी शेयर करते हुए नितिन गडकरी ने बताया कि एक्टिवेशन लिंक जल्‍द ही राज्‍यमार्ग ऐप, NHAI और MoRTH की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध कराया जाएगा. NHAI का मतलब नेशनल राजमार्ग अथोरिटी से है और MoRTH का अर्थ सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय से है. इसका उद्देश्‍य सालाना पास देकर लोगों की इनकम की बचत करना है. यह उन लोगों के लिए ज्‍यादा फायदेमंद हैं, जो अक्‍सर नेशनल हाईवे पर ट्रैवेल करते हैं. इस पास से पैसे बचाने के साथ ही टाइम की भी बचत होगी. 

क्‍या है FASTag का एनुअल प्‍लान?
FASTag पर एक्टिव सालाना पास NH और NE टोल प्‍लाजा पर एक साल या 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) के लिए कार, जीप, वैन को हर ट्रैवेल यूजर्स शुल्‍क के बिना मुफ्त यात्रा की अनुमति देता है. सालाना पास 15 अगस्‍त 2025 से उपलब्‍ध होगा. 

Advertisement

कैसे मौजूदा अकाउंट में एक्टिव होगा FASTag पास? 
सालाना पास खरीदने के बाद आपके मौजूदा FASTag पर यह पास एक्टिव किया जा सकता है, बशर्ते फास्‍टैग पात्रता मानदंडों को पूरा किया जा रहा हो. यानी फास्‍टैग आपके वाहन के विंडशील्‍ड पर ठीक से चिपका हुआ हो और वैलिड रजिस्‍टर्ड संख्‍या से जुड़ा हो, जो कि ब्‍लैक लिस्‍टेड नंबर न हो. 

कैसे खरीद सकते हैं? 
सालाना फास्‍टैग एनुअल पास को आप यात्रा मोबाइल ऐप और NHAI वेबसाइट के माध्‍यम से खरीद सकते हैं, जो 15 अगस्‍त से उपलब्‍ध कराया जाएगा. इसे खरीदने के बाद आप सालभर या टोल के 200 ट्रिप तक फ्री में यात्रा कर सकते हैं. 

कैसे एक्टिव होगा सालाना पास? 
वाहन और उससे जुड़े फास्टैग की पात्रता पूरी होने के बाद सालाना पास एक्टिव हो जाएगा. वेरिफिकेशन के बाद यूजर्स को राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप या NHAI वेबसाइट के माध्यम से बेसिक ईयर 2025-26 के लिए 3,000 रुपये का भुगतान करना होगा. पेमेंट होने के बाद रजिस्‍टर्ड फास्टैग पर सालाना पास एक्टिव हो जाएगा. 

कबतक वैलिड होगा सालाना पास? 
सालाना पास एक्टिवेशन के डेट से एक साल या 200 ट्रांजेक्शन (ट्रिप) तक वैलिड है, जो भी पहले हो. एक बार जब FASTag सालाना पास एक्टिवेशन की डेट से 200 ट्रिप या एक साल पूरा कर लेता है, तो यह ऑटोमैटिक तौर पर एक नियमित FASTag में बदल जाएगा. ट्रिप या 1 साल पूरा होने के बाद फिर से इसे एक्टिव करना होगा. 

Advertisement

एनुअल पास में 1 ट्रिप का क्‍या मतलब है? 
अगर आप फास्‍टैग का एनुअल ट्रिप लेते हैं, तो आपको 200 ट्रिप फ्री में मिलती है. टोल प्‍लाजा को पार करने पर हर बार एक यात्रा के रूप में गिना जाता है. एक राउंड ट्रिप (आने और जाने)  को 2 ट्रिप के तौर पर गिना जाएगा. बंद टोलिंग टोल प्‍लाजा के लिए एंट्री और एग्जिट की एक जोड़ी को सिंगल यात्रा के तौर पर गिना जाता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement