गुड न्यूज: अब सीनियर सिटीजन को नौकरी दिलाने के लिए खुलेगा Employment exchange

इस एक्सचेंज (employment exchange for senior citizen) में सीनियर सिटीजन अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपने लिए रोजगार की तलाश कर सकेंगे. इस तरह का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज देश में पहली बार खोला जा रहा है.

Advertisement
सीनियर सिटीजन के लिए खुलेगा एक्सचेंज (फाइल फोटो) सीनियर सिटीजन के लिए खुलेगा एक्सचेंज (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • सीनियर सिटीजन के लिए गुड न्यूूज
  • फिर नौकरी मिलने की बढ़ी संभावना

देश में सीनियर सिटीजन के लिए एक अच्छी खबर है. सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक ऐसा रोजगार एक्सचेंज (employment exchange) खोलने जा रही है जिनके द्वारा उनको नए सिरे से नौकरी दिलाने की कोश‍िश की जाएगी. यह एक्सचेंज 1 अक्टूबर यानी शुक्रवार से ही शुरू होगा. इसके अलावा सरकार ने सीनियर सिटीजन के लिए एक हेल्पलाइन की शुरुआत भी की है. 

Advertisement

इस एक्सचेंज में सीनियर सिटीजन अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपने लिए रोजगार की तलाश कर सकेंगे. इस तरह का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज देश में पहली बार खोला जा रहा है. इसके लिए एक पोर्टल शुरू हो रहा है. 

क्या होगा फायदा 

तो 60 साल से ऊपर के जो लोग नौकरी करना चाहते हैं, वे 1 तारीख से सामाजिक न्याय एवं अध‍िकारिता मंत्रालय (MoSJ&E) की अगुवाई में खुल रहे सीनियर एबल सिटीजन्स फॉर री-एम्प्लॉयमेंट इन डिगनिटी (Sacred) पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह एक इंटरैक्ट‍िव प्लेटफॉर्म होगा जिस पर स्टेकहोल्डर एक-दूसरे से वर्चुअली मिलेंगे और रोजगार के अवसर पर बात कर सकेंगे. मंत्रालय ने CII, Ficci और Assocham जैसे इंडस्ट्री चैंबर को भी लेटर लिखकर यह कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों को रोजगार हासिल करने में मदद करें. 

Advertisement

क्या कहा मंत्रालय ने 

इस पोर्टल पर सीनियर सिटीजन को अपने एजुकेशन, अनुभव, स्किल, रुचियों आदि की जानकारी देनी है. मंत्रालय ने यह साफ किया है कि यह एक्सचेंज रोजगार की गारंटी नहीं दे रहा. यह कंपनियों और नियोक्ताओं की मर्जी होगी कि वे किसी सीनियर की योग्यता, अपनी जरूरत को देखते हुए उसे अपने यहां नौकरी पर रखें. 

गौरतलब है कि औसत जीवन प्रत्याशा यानी जीने की उम्र में बढ़ोतरी होने की वजह से देश में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या काफी बढ़ रही है, ऐसे में इस तरह का एक्सचेंज काफी कारगर साबित हो सकता है. एक अनुमान के अनुसार साल 2001 के 7.6  करोड़ के मुकाबले साल 2011 में सीनियर सिटीजन की संख्या बढ़कर 10.4  करोड़ हो गई है. साल 2050 तक देश में वरिष्ठ नागरिकों का जनसंख्या में अनुपात बढ़कर 20 फीसदी तक हो जाने का अनुमान है. 

सीनियर सिटीजन के लिए हेल्पलाइन

गौरतलब है सरकार ने सीनियर सिटीजन के लिए एक देशव्यापी टोल फ्री हेल्पलाइन 14567 की शुरुआत की है जिसे 'एल्डर लाइन' कहा जाता है. इस फोन लाइन पर सीनियर सिटीजन को पेंशन, कानूनी मसलों, भावनात्मक सपोर्ट, उत्पीड़न से बचाव के लिए मदद, बेघर होने पर मदद आदि सहयोग मिलता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement