Gold Rate Today: अचानक सोने के भाव में तेज उछाल, एक ही दिन में बढ़ गए इतने दाम!

मजबूत ग्‍लोबल संकेतों के बीच दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 65000 रुपये के पार पहुंच गई. MCX पर गोल्‍ड की कीमत 65140 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. जबकि चांदी की कीमत 74439 रुपये प्रतिकिलोग्राम थी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

शादी के सीजन के बीच गोल्‍ड (Gold Rate) ने नया रिकॉर्ड बना डाला है. इस साल सोना 65000 के पार पहुंच चुका है. ऐसे में अगर आप गोल्‍ड या ज्‍वेलरी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है. मंगलवार को गोल्‍ड की कीमत (Gold Rate Today) में 800 रुपये की तेजी आई और यह 65140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. वहीं सिल्‍वर प्राइस (Silver Price) 900 रुपये की चढ़ाव के साथ 74000 रुपये के पार बंद हुआ. 

Advertisement

एचडीएफसी सिक्‍योंरिटी के मुताबिक, मजबूत ग्‍लोबल संकेतों के बीच दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 65000 रुपये के पार पहुंच गई. MCX पर गोल्‍ड की कीमत 65140 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. जबकि चांदी की कीमत 74439 रुपये प्रतिकिलोग्राम थी. 

7 साल में डबल हुई सोने की कीमत 
9 मार्च 2018 को गोल्‍ड की कीमत 31420 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. जिसके बाद गोल्‍ड ने तेजी दिखाई और सोना पिछले सात साल में दोगुनी कीमत पर पहुंच गया. अभी गोल्‍ड प्राइस (Gold Price Today) 65000 के पार पहुंच गया है. पिछले 7 साल के दौरान गोल्‍ड ने 108 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में मान लीजिए अगर किसी ने मार्च 2018 में 50 ग्राम सोना खरीदा होगा तो उसे आज के समय में बेचने पर 325,000 रुपये मिलेंगे. 

गोल्‍ड प्राइस में अभी और आ सकती है तेजी 
अमेरिका में आर्थिक आंकड़े सुस्‍त रहे हैं. ऐसा अनुमान है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्‍याज दरों (Fed Rates) में कटौती करेगा. अगर ऐसा फैसला लिया जाता है तो ग्‍लोबल शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट आएगी, लेकिन गोल्‍ड और मेटल के कारोबार में तेजी रहेगी. इस बीच, सोने की कीमत में उछाल आ सकती है. इसे लेकर गोल्‍ड इन्‍वेस्‍टर्स काफी उत्‍साहित हैं. 

Advertisement

72000 रुपये पर जा सकता है गोल्‍ड 
एक्‍सपर्ट्स का अनुमान है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US Central Bank) के ब्‍याज दर में कटौती से सोने में खरीदारी बढ़ेगी. साथ ही ग्‍लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितताओं और अन्‍य जटिल चुनौतियों के कारण गोल्‍ड की मांग बढ़ सकती है. इस कारण गोल्‍ड में तेजी आएगी और गोल्‍ड 72000 के आंकड़े को छू सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement