ऐसे लोग PF से शादी के लिए एडंवास निकाल सकते हैं पैसा, लेकिन ये शर्त जरूरी

प्रोविडेंट फंड (PF) नौकरीपेशा लोगों का भविष्य के लिए सेविंग का एक जरिया है. EPFO के सदस्यों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इसमें से एक है शादी और शिक्षा के लिए खाते से एडवांस निकासी. हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं.

Advertisement
EPF खाते से शादी के लिए कर सकते हैं एडवांस निकासी. EPF खाते से शादी के लिए कर सकते हैं एडवांस निकासी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

प्रोविडेंट फंड (PF) नौकरीपेशा लोगों के लिए सेविंग का जरिया होता है. किसी भी नौकरीपेशा की बेसिक सैलरी का एक हिस्सा पीएफ फंड में जमा होता है और इस राशि पर सरकार की तरफ से सालाना ब्याज मिलता है. सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए पीएफ में जमा राशि पर ब्याज दर बढ़ा दिया है. वित्त वर्ष 2022-23 में अब पीएफ अकाउंट होल्डर को 8.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

Advertisement

EPFO ने मार्च में 2021-22 के लिए EPF पर ब्याज घटाकर 8.1 फीसदी किया था. पीएफ अकाउंट होल्डर जरूरत पड़ने पर अपने खाते में जमा पैसे को आसानी से निकाल सकते हैं. EPFO के सदस्य अपनी शादी के लिए भी फंड से एडवांस की निकासी कर सकते हैं. 

कितने पैसों की कर सकते हैं निकासी?

EPFO के अनुसार, मेंबर अपनी शादी के लिए फीएफ फंड से एडवांस निकासी कर सकते हैं.  इसके अलावा सदस्य अपने बेटे और बेटी की शादी के लिए भी एडवांस निकासी कर सकते हैं. साथ ही अपने भाई-बहन की शादी के लिए भी वो अपने पीएफ फंड से पैसों की एडवांस निकासी कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है कि सदस्य अपने फंड में ब्याज समेत जमा राशि का 50 फीसदी हिस्सा ही निकाल सकते हैं.  लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि भविष्य निधि की सात वर्ष की सदस्यता होनी चाहिए. 

Advertisement

निकासी के लिए तय लिमिट

हालांकि, कई भी EPF सदस्यों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि वो शादी और शिक्षा के लिए तीन बार से अधिक एडवांस निकासी नहीं कर सकते हैं. आप आसानी से घर बैठे ही पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं. EPFO के मुताबिक ऑनलाइन केवल 72 घंटे में पैसे निकाल सकते हैं. इसका ऑनलाइन प्रोसेस बेहद आसान है. ऑनलाइन पैसा निकालने के लिए आपके आधार कार्ड से पीएफ अकाउंट लिंक होना चाहिए. साथ ही UAN नंबर भी एक्टिवेट होना चाहिए.

कितनी होती है कटौती?

किसी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी पर 12 फीसदी की कटौती ईपीएफ अकाउंट के लिए होती है. एम्प्लॉयर की तरफ से एंप्लाई की सैलरी में की गई कटौती का 8.33 फीसदी ईपीएस (कर्मचारी पेंशन योजना) में, जबकि 3.67 फीसदी ईपीएफ में पहुंचता है. आप घर बैठे आसान तरीकों से अपने पीएफ खाते का मौजूदा बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए कई ऑप्शन दिए गए हैं. आप उमंग ऐप, वेबसाइट या फिर अपने मोबाइल फोन से एक SMS कर इसका पता लगा सकते हैं. देशभर में करीब साढ़े 6 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स हैं.

EPFO पोर्टल से चेक करें बैलेंस

-ईपीएफओ की अधिकारिक वेबसाइट (www.epfindia.gov.in) पर जाएं.
-इसके बाद E-PassBook ऑप्शन पर क्लिक करें. 
-नए पेज पर UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन पर क्लिक करें.
-लॉग इन करने के बाद पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी ऑप्शन चुनें. 
-अब आपको PDF फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.
-आप सीधे https://passbook.epfindia.gov.in/ पर जाकर भी पासबुक देख सकते हैं.
-अब आपके सामने पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement