Dhanteras 2022: पिछले 5 धनतेरस पर थे सोने के ये भाव, इस साल 50 हजार के करीब

इस साल धनतेरस का त्यौहार 22 और 23 अक्टूबर को पड़ रहा है. इस दिन लोग सोने-चांदी की खरीद को शुभ मानते हैं. यहां हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि बीते 5 साल में धनतेरस के दिन सोने का भाव क्या रहा और इस साल सोना कितने रुपये का रहने की संभावना है.

Advertisement
धनतेरस पर सोने की खरीद को शुभ माना जाता है (File Photo) धनतेरस पर सोने की खरीद को शुभ माना जाता है (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

धनतेरस का त्यौहार नजदीक है. रविवार 23 अक्टूबर को मनाई जाने वाली धनतेरस पर बाजार में जमकर सोने-चांदी की खरीदारी होने की उम्मीद है. वैसे भी इस दिन बहुमूल्य धातु की खरीद करना शुभ माना जाता है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि बीते 5 साल में धनतेरस के दिन सोने का भाव क्या रहा? इस साल सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है, ऐसे में सोना धनतेरस के दिन कितने रुपये तक जाने की संभावना है.

Advertisement

2016 की धनतेरस

साल 2016 में धनतेरस का त्यौहार 28 अक्टूबर 2016 को मनाया गया था. इस दिन 24 कैरेट के सोने का भाव 29,900 रुपये के करीब था. अगले साल यानी 2017 में सोने के भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गई.

2017 की धनतेरस 17 अक्टूबर को थी. इस दिन सोने का भाव 29,600 रुपये के आसपास था. ये 24 कैरेट सोने यानी 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव था.

2019 में बढ़े दाम

इसके बाद 2018 में धनतेरस 5 नवंबर की थी. इस दिन सोने का भाव 32,600 रुपये से ऊपर रहे थे. ये सोने में आई तेज बढ़त रही और 2019 में सोना भाव एकदम से और चढ़ गया.

लोग धनतेरस पर सोने के सिक्के भी खरीदते हैं.

साल 2019 में धनतेरस 25 अक्टूबर को पड़ी. उस दिन सोने का भाव 38,200 रुपये के पार चला गया. इस तरह अगर 2018 की तुलना में ही देखें, तो सोने के भाव में एक साल में ही लगभग 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई.

Advertisement

कोरोना काल में सोने की छलांग

साल 2020 में कोरोना काल के बीच धनतेरस का त्यौहार 13 नवंबर को मनाया गया. इस साल सोने के भाव में जबरदस्त उछाल देखा गया. सोना भाव 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया. हालांकि साल 2021 तक आते-आते सोने के भाव में नरमी आने लगी.

साल 2021 की धनतेरस 2 नवंबर की थी. इस दिन सोने का भाव बीते साल की तुलना में काफी टूट गया. धनतेरस के दिन सोना भाव 47,650 रुपये के आसपास था.

2022 में 50 हजारी सोना

इस साल धनतेरस रविवार 23 अक्टूबर की है. अगर बीते एक हफ्ते के सोना भाव को देखें, तो ये 50,000 रुपये के आसपास बना हुआ है. ibjarates.com के मुताबिक इस हफ्ते की शुरुआत यानी 17 अक्टूबर को सोना भाव 50,315 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

बुधवार को बाजार में सोना भाव 50,135 रुपये पर बंद हुआ. जबकि गुरुवार को सोना भाव 50,247 रुपये के आसपास बना हुआ है. ऐसे में इस साल धनतेरस पर सोना भाव 50,000 रुपये के आसपास बना रह सकता है.

वैसे कुछ लोग इस साल धनतेरस का त्यौहार 22 अक्टूबर को भी मनाने वाले है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement