CDSL Bonus Share: इस कंपनी ने आज फ्री में बांटा शेयर, फिर 15% तक भागा स्टॉक... क्या आपके पास है?

CDSL के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. स्टॉक में आई इस जोरदार तेजी के पीछे कंपनी की ओर से किया गया एक ऐलान है. इंट्राडे के दौरान शेयर में करीब 15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

Advertisement
CDSL Share CDSL Share

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

अगर आपके पास कल तक यानी 22 अगस्त तक सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (Central Depository Services) के शेयर थे, तो आज आपको बोनस शेयर का लाभ मिल गया होगा. दरअसल, शुक्रवार को बोनस शेयर मिलते ही CDSL के शेयर में जोरदार तेजी देखी जा रही है. 

शुक्रवार को CDSL का शेयर 1500 रुपये पर ओपन हुआ और कारोबार के दौरान 1666 रुपये तक गया. दोपहर डेढ़ बजे शेयर करीब 1635 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इंट्राडे के दौरान शेयर में करीब 15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. स्टॉक में आई इस जोरदार तेजी के पीछे कंपनी की ओर से किया गया एक ऐलान है. गुरुवार को शेयर कारोबार के अंत में 2,898.10 रुपये पर बंद हुआ था. 

Advertisement

बोनस शेयर मिलते ही स्टॉक में तूफानी तेजी

बता दें, Central Depository Services के बोर्ड ने कंपनी के निवेशकों को एक पर एक शेयर बोनस देने का ऐलान किया था. इसे अप्रूवल मिलने के साथ ही बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड 24 अगस्त की तय की गई थी. लेकिन 24 तारीख को शनिवार है, इसलिए 23 तारीख को बोनस शेयर ट्रेड करने लगा है. यानी शुक्रवार को CDSL के शेयर दो टुकड़ों में बंट गया है. 

जिन निवेशकों के पास कल तक CDSL के जितने शेयर थे, वो अब दोगुने हो जाएंगे. आज शेयर बोनस से एडजस्ट होकर ट्रेड हो रहे हैं. सीडीएसएल ने 1:1 के रेश्यो में बोनस का ऐलान किया था. 

CDSL के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. सालभर में इस CDSL Stock ने करीब 160 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बीते साल 21 अगस्त 2023 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 1150.35 रुपये थी, जो गुरुवार 22 अगस्त 2024 को 2898 रुपये के स्तर पर जा पहुंची थी. 

Advertisement

5 साल में 10 गुना हुआ निवेशकों का पैसा
बता दें, कंपनियां अपने फ्री रिजर्व का इस्तेमाल करते हुए बोनस शेयर जारी करती हैं और इससे प्रति शेयर आय यानी EPS के साथ-साथ पेड-अप कैपिटल बढ़ता है. सीडीएसएल कंपनी की स्थापना साल 1999 में की गई थी, जो सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रिक फॉर्म में अपने पास डिपॉजिट करती है. ये पहली ऐसी कंपनी है, जिसने 10 करोड़ Demat Account रजिस्टर किए हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement