2024 सोचने में बिता दिए... नए साल से मंथली 5000 रुपये बचाने पर इतने दिन में बन जाएंगे करोड़पति, ये है गणित

अगर आपको लगता है कि अभी तक आपने फ्यूचर को लेकर कोई रोडमैप नहीं खींचा है,तो नए साल से एक नई शुरुआत कर सकते हैं. इसके लिए मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत होगी.

Advertisement
New Year Investment Plan (Photo: AI) New Year Investment Plan (Photo: AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

नया साल (New Year 2025) 2025 दस्तक वाला है, साल 2024 अब एक तारीख बनकर रह जाएगा, वैसे तो हर साल यादगार होता है. लेकिन कुछ लोग अक्सर प्रण लेते हैं कि जिंदगी में बदलाव के लिए वो नए साल से कुछ नया करने वाले हैं. वहीं ये भी हकीकत है कि समय किसी का इंतजार नहीं करता है, इसलिए अगर आप भविष्य को लेकर सजग हैं तो फिर वर्तमान में उसको लेकर फैसले लेने होंगे. खासकर अगर आप प्राइवेट जॉब करते हैं तो गंभीरता से सोचने की जरूरत है.

Advertisement

क्योंकि बुढ़ापा आना तय है, लेकिन बुढ़ापे में दिक्कत न हो, खासकर आर्थिक तौर पर, इसके लिए हर किसी को सही वक्त पर प्लान बनाना चाहिए. ऐसे में साल 2024 दस्तक देने वाला है, अगर आपको लगता है कि अभी तक आपने फ्यूचर को लेकर कोई रोडमैप नहीं खींचा है,तो नए साल से एक नई शुरुआत कर सकते हैं. इसके लिए मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत होगी, जब आप निवेश का पहला कदम बढ़ा देंगे तो फिर लक्ष्य अपने आप आसान होते जाएंगे.

गजब का है फॉर्मूला 

दरअसल, इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अमीर बनना चाहता है, हर किसी का लक्ष्य होता है वो करोड़पति बने. लेकिन इसके लिए निवेश के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. ये भी कुछ हदतक सच है कि आज के जमाने में करोड़पति बनना कोई मुश्किल काम नहीं है. आप छोटी-छोटी राशि जोड़कर लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं.

Advertisement

आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर नए साल यानी 2025 से आप हर महीने 5000 रुपये बचाते हैं, तो कितने दिन में करोड़पति बन जाएंगे. एक मध्यम आय वालों के लिए हर महीने 5000 रुपये बचाना मुश्किल टास्क नहीं है. अगर आपने 2024 तक सोचने में गुजार दिया है, तो फिर नए साल से इस काम में जुट जाइए, महज कुछ वर्षों में ही आपको पता चल जाएगा कि आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर होने के लिए बहुत बड़ी राशि नहीं, बल्कि मजबूत इच्छाशक्ति होनी चाहिए. 

इसलिए नए साल से आप हर महीने 5000 रुपये जमाकर करोड़पति बन सकते हैं, आइए पूरा गणित समझाते हैं कि कैसे आप लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं. इसके लिए पैसे कहां निवेश करें? आज की तारीख में हर कोई म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को लेकर वाकिफ हैं. आप महज 500 रुपये महीने से म्यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं, SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का एक तरीका है.

SIP की ताकत 

ऐसे में जब आप हर माह म्यूचुअल फंड में 5000 रुपये SIP करेंगे, और अगर उसपर सालाना 15% रिटर्न मिलता है तो 22 साल के बाद आप करोड़पति बन जाएंगे. आप के पास कुल 1.03 करोड़ रुपये होंगे. जबकि इन 22 वर्षों में आप कुल 13.20 लाख रुपये जमा करेंगे. 

Advertisement

वहीं अगर सालाना रिटर्न 17 फीसदी मिल जाता है तो फिर 5000 रुपये मंथली निवेश पर आप म्यूचुअल फंड से 20 साल में ही 1.01 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं. यही नहीं, अगर आप 5000 रुपये महीने से निवेश की शुरुआत करते हैं और सालाना इसमें केवल 10 फीसदी की बढ़ोतरी करते हैं तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से भी 20 साल के बाद आपके पास 1 करोड़ रुपये होंगे. यानी साल 2025 से अगर आप 5000 रुपये महीने की SIP करते हैं तो साल 2045 में आप 1 करोड़ रुपये के मालिक हो जाएंगे.

अगर मंथली SIP (एसआईपी) 5000 रुपये महीने करते हैं और निवेश में सालाना 10 फीसदी का इजाफा करते हैं, तो 20 साल के बाद 15 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको कुल 1,39,18,156 रुपये मिलेंगे. जबकि इस दौरान आप कुल 34,36,500 रुपये निवेश करेंगे. हालांकि ये केवल 5000 रुपये महीने के हिसाब कैलकुलेट किया गया है, जो कि कम से कम हर महीने 25 हजार से 30 हजार रुपये कमाने वाले कर सकते हैं. अगर निवेश की राशि को दोगुनी कर दी जाए तो स्वभाविक है कि रिटर्न भी दोगुना हो जाएगा. इसलिए साल 2025 में निवेश का पहला कदम बढ़ाकर भविष्य के यादगार बनाएं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement