Advertisement

यूटिलिटी

'हर घर लखपति योजना...' SBI की कमाल की योजना, कम निवेश में मोटा मुनाफा!

आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST
  • 1/6

SBI ने अपने कस्टमर्स को कस्टमाइज्ड रिकरिंग डिपॉजिट प्रोडक्ट देने के लिए इस योजना को शुरू किया है. इस स्कीम से हमारे कस्टमर्स हर महीने छोटी-छोटी बचत जमा करके अपने अकाउंट में ₹1 लाख या उससे ज्‍यादा जमा कर करके लखपति बन सकते हैं. 
 

  • 2/6

इस योजना के तहत आप मंथली जमा राशि और मैच्‍योरिटी पीरियड चुन सकते हैं. फिर आप धीरे-धीरे जमा करके लाखों रुपये बना सकते हैं. यह अकाउंट सामान्य ग्राहक, वरिष्ठ नागरिक और नाबालिगों (जो 10 साल या अधिक आयु हों) द्वारा भी खोला जा सकता है. 

  • 3/6

इस योजना के तहत टेन्‍योर 3 से 10 साल का होता है और ब्‍याज दर की बात करें तो यह सालाना 6.50%–6.75% दिया जाता है. 

Advertisement
  • 4/6

अगर आप हर महीने 591 रुपये जमा करते हैं और अवधि पूरी करते हैं, तो अंत में ₹1 लाख या उससे अधिक राशि मिल सकती है. अगर 6 लगातार किस्‍त जमा नहीं है तो अकाउंट अपने आप ही बंद कर दिया जाता है. 

  • 5/6

यह योजना उन लोगों के लिए खास है, जो नियमित छोटा-छोटा अमाउंट निवेश करना चाहते हैं और रिस्‍क से बचना चाहते हैं. परिवार में बच्चों, युवाओं या बुज़ुर्गों सबसे के लिए यह योजना खास है.  

  • 6/6

यह योजना उन लोगों के लिए भी अच्‍छी है, जिनकी मंथली इनकम हो, लेकिन वे बिना रिस्‍क धीरे-धीरे एक निश्चित राशि जमा करना चाहते हों. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement