शेयर: Ind-Ra के झटके से बाजार का मूड खराब, सेंसेक्‍स ने गंवाई बढ़त

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Ind-Ra ने देश की GDP को 6 साल में सबसे निचले स्तर पर रहने का अनुमान लगाया है. इस वजह से शेयर बाजार ने तीन दिनों की बढ़त गंवा दी है.

Advertisement
लाल निशान पर बंद हुआ बाजार लाल निशान पर बंद हुआ बाजार

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

आर्थिक मोर्चे पर क्रेडिट रेटिंग एजेंसी India Ratings ने भारत को बड़ा झटका दिया है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला और सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स  189.43 अंक यानी 0.50 फीसदी लुढ़क कर  37 हजार 452 के स्‍तर पर बंद हुआ.

इसी तरह निफ्टी 59.25 (0.53%) टूटकर 11,046 अंक पर रहा. इसी के साथ बाजार की तीन दिन की बढ़त पर भी ब्रेक लग गया. बता दें कि बीते तीन कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में 1100 अंकों की तेजी देखने को मिली थी. सबसे अधिक गिरावट यस बैंक के शेयर में रही. कारोबार के अंत में यस बैंक के शेयर 7.47 फीसदी लुढ़क गए.

Advertisement

वहीं वेदांता और टाटा स्‍टील के शेयर में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और मारुति के शेयर भी करीब 3 फीसदी या उससे अधिक टूट गए. महिंद्रा, एनटीपीसी, एचयूएल और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए. बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एचसीएल, इन्‍फोसिस और टेक महिंद्रा में तेजी रही.

इस बीच, बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर 71.57 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. बता दें कि रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 71.48 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. यह इस साल की एक दिन में सबसे ज्‍यादा बढ़त है.

क्‍या है गिरावट की वजह

दरअसल, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Ind-Ra ने वित्त वर्ष 2019-20 में देश के GDP अनुमान को घटाकर  6.7 फीसदी पर कर दिया है. एजेंसी के मुताबिक इस फाइनेंशियल ईयर में जीडीपी 6 साल के निचले स्‍तर पर रहेगी. हालांकि एजेंसी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019-20 के राजस्व घाटे के लक्ष्य (3.3 फीसदी) को हासिल करने में दिक्कत नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement