दो दिन में 900 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्‍स, निफ्टी में भी रिकवरी

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 254 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी में भी रिकवरी देखने को मिली.

Advertisement
आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ बाजार बंद आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ बाजार बंद

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

विदेशी पोर्टफोलियो निवेश पर सरकार की ओर से राहत के संकेत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ ली है. आखिरी दो कारोबारी दिन में सेंसेक्‍स करीब 900 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो इसमें 250 अंकों की तेजी रही. दरअसल, मीडिया में बीते दो दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि केंद्र सरकार फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) के निवेश पर बढ़ाए गए सरचार्ज को वापस लेने पर विचार कर रही है. इस रिपोर्ट के बाद निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है. यही वजह है कि बाजार में रौनक देखने को मिल रही है.

Advertisement

शुक्रवार को बाजार का हाल

शुक्रवार को सेंसेक्‍स की 200 अंकों से अधिक बढ़त के साथ शुरुआत हुई. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 254 अंक की बढ़त के साथ 37 हजार 581 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी में 77 अंक की बढ़त रही और यह 11 हजार 110 के स्‍तर पर रहा. इससे पहले गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 636.86 अंकों की तेजी के साथ 37,327.36 पर और निफ्टी 176.95 अंकों की तेजी के साथ 11,032.45 पर रहा.

किन शेयरों का क्‍या हाल

कारोबार के अंत में मारुति के शेयर 3 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा बजाज फाइनेंस के शेयर में 2.46 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. जबकि वेदांता के शेयर में 2.17 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, कोटक बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए. अगर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक को करीब 8 फीसदी का नुकसान हुआ. वहीं टेक महिंद्रा के शेयर में 2.50  फीसदी की बढ़त देखने को मिली. टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा स्‍टील, आईटीसी, सनफार्मा, एसबीआईएन, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement