क्रूड में नरमी से बाजार मजबूत, सेंसेक्स 241-निफ्टी 84 अंक बढ़कर बंद

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी का फायदा घरेलू शेयर बाजार को मिला है. क्रूड में आई नरमी से सोमवार को सेंसेक्स 240.61 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 35,165.48 के स्तर पर बंद हुआ है.

Advertisement
शेयर बाजार शेयर बाजार

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी का फायदा घरेलू शेयर बाजार को मिला है. क्रूड में आई नरमी से सोमवार को सेंसेक्स 240.61 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 35,165.48 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी भी 83.50 अंक चढ़कर 10,688.65 के स्तर पर बंद हुआ.

सनफार्मा के शेयर टॉप गेनर में

सनफार्मा के बेहतर नतीजे आने के बाद इसके शेयरों में भी बढ़त बनी हुई है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन कारोबार की शुरुआत करने के साथ ही कंपनियों के शेयरों में बढ़त शुरू हो गई थी.

Advertisement

निफ्टी50 पर कंपनी के शेयर 6.55 फीसदी बढ़े हैं. वहीं, सेंसेक्स पर जस्ट डायल के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयरों ने 20.03 फीसदी की रफ्तार भरी है.      

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन कच्चे तेल का भाव तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इसका सीधा फायदा घरेलू शेयर बाजार में बढ़त के तौर पर देखने को मिला है.

बता दें कि सुबह भी शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. सोमवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते सेंसेक्स 35 हजार के पार खुलने में कामयाब हुआ.

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स ने 121.97 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 35,046.84 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, निफ्टी ने 39.25 अंकों की रफ्तार भरी. इससे यह सूचकांक 10,644.40 के स्तर पर 39.25 अंकों की बढ़ोतरी के साथ खुला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement