Share Market: सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी उछाल

दिन के 11 बजे भी बाजार में मजबूती बनी हुई है. सेंसेक्स फिलहाल 115 अंक चढ़कर 37090 पर और निफ्टी 27 अंकों की मजबूती के साथ 11089 पर कारोबार कर रहा है. 

Advertisement
बाजार में रौनक बरकरार (Photo: Getty) बाजार में रौनक बरकरार (Photo: Getty)

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

भारतीय शेयर बाजार में लौटी रौनक का असर गुरुवार को भी दिख रहा है, बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 51.33 अंकों की मजबूती देखी गई, निफ्टी भी 8 अंकों की बढ़त के साथ 11,070.45 पर खुला. इसके बाद सेंसेक्स सुबह 9.58 बजे 100.69 अंकों की बढ़त के साथ 37,075.92 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 24.10 अंकों की मजबूती के साथ 11,086.55 पर कारोबार करते देखे गए.

Advertisement

दिन के 11 बजे

दिन के 11 बजे भी बाजार में मजबूती बनी हुई है. सेंसेक्स फिलहाल 115 अंक चढ़कर 37090 पर और निफ्टी 27 अंकों की मजबूती के साथ 11089 पर कारोबार कर रहा है.  

तेजी के साथ खुलनेवाले शेयर्स में सनफॉर्मा, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एल ऐंड टी, कोल इंडिया, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, मारुति और आईटीसी शामिल हैं. वहीं कोटक बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टाटा स्टील में गिरावट देखी जा रही है.

इससे पहले बुधवार का दिन शेयर बाजार के लिए शानदार रहा था, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 358.42 अंकों की तेजी के साथ 36,975.23 पर और निफ्टी 128.10 अंकों की तेजी के साथ 11,062.45 पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement