आम आदमी को महंगाई का डंक, खुदरा महंगाई दर 7 महीने में सबसे ऊपर

आम आदमी को बढ़ती महंगाई का झटका है. खासकर दाल और अनाज की कीमतें बढ़ने से मई महीने में खुदरा महंगाई दर में जबरदस्त उछाल आया है. दूसरी तरफ, औद्योगिक उत्पादन में अप्रैल में 3.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

Advertisement
महंगाई बढ़ने से आम आदमी परेशान (Photo: File) महंगाई बढ़ने से आम आदमी परेशान (Photo: File)

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

आम आदमी को बढ़ती महंगाई का झटका है. खासकर दाल और अनाज की कीमतें बढ़ने से मई महीने में खुदरा महंगाई दर में जबरदस्त उछाल आया है. खुदरा महंगाई दर (CPI) 2.92 फीसदी से बढ़कर 3.05 फीसदी हो गई है. वहीं मई महीने में कोर सीपीआई अप्रैल के 4.6 फीसदी से घटकर 4.2 फीसदी पर रही है. दूसरी तरफ, औद्योगिक उत्पादन में अप्रैल में 3.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

Advertisement

इसके अलावा खाद्य पदार्थों की महंगाई दर बीते महीने 1.1 फीसदी से बढ़कर 1.83 फीसदी पर रही, जबकि सब्जियों की महंगाई 2.87 फीसदी से बढ़कर 5.46 फीसदी पर पहुंच गई है.

औद्योगिक उत्पादन बढ़ा

देश के औद्योगिक उत्पादन में इस साल अप्रैल में 3.4 फीसदी की मासिक वृद्धि दर्ज की गई.  सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2019 में फैक्टरी उत्पादन वृद्धि दर 0.35 फीसदी थी. हालांकि, सालाना आधार पर देश के औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार पिछले साल से मंद रही. पिछले साल अप्रैल में जहां औद्योगिक उत्पादन में 4.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी वहां इस साल अप्रैल में 3.4 फीसदी रही.

मई में ईंधन और बिजली की महंगाई दर 2.56 फीसदी से घटकर 2.48 फीसदी पर आ गई. जबकि हाउसिंग की महंगाई दर अप्रैल के मुकाबले मई महीने में 4.76 फीसदी से बढ़कर 4.82 फीसदी पर पहुंच गई.

Advertisement

जानकारों की मानें तो अरहर दाल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर खुदरा महंगाई पर साफ दिख रहा है. अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर 2.92 फीसदी थी. जो मई में 3.05 फीसदी पर पहुंच गई. 

इसस पहले अक्टूबर 2018 में खुदरा महंगाई दर 3.38 फीसदी थी. यानी पिछले 7 महीने में खुदरा महंगाई दर मई में सबसे उच्च स्तर पर है. हालांकि, औद्योगिक उत्पादन के मोर्चे पर बेहतर आंकड़े आए हैं. अप्रैल में इंडस्ट्रियल ग्रोथ बढ़कर 6 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. यह -0.1 फीसदी से बढ़कर 3.4 फीसदी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement