RBI ने PNB पर लगाया 2 करोड़ रुपये जुर्माना, नीरव मोदी से जुड़ा है मामला

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पंजाब नेशनल बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

Advertisement
नीरव मोदी (Photo: Getty) नीरव मोदी (Photo: Getty)

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पंजाब नेशनल बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. पीएनबी पर वित्तीय लेन-देन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर का दुरुपयोग करने का आरोप है. दरअसल RBI ने स्विफ्ट परिचालन के संदर्भ में नियामकीय निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है. खुद इसकी जानकारी पीएनबी की ओर से दी गई है.

Advertisement

स्विफ्ट वैश्विक मैसेजिंग सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल वित्तीय इकाइयों द्वारा वैश्विक स्तर पर होने वाले लेनदेन के लिए किया जाता है. पीएनबी में आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी द्वारा किए गए 14,000 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में इसी मैसेजिंग सॉफ्टवेयर का दुरुपयोग किया गया था.

पीएनबी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि रिजर्व बैंक ने 25 मार्च को पत्र भेजकर जुर्माना लगाने की जानकारी दी है. इससे पहले इसी साल के दौरान केंद्रीय बैंक ने विभिन्न निर्देशों के समयबद्ध क्रियान्वयन और स्विफ्ट परिचालन को मजबूत करने में विफल रहने वाले 36 सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों पर 71 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.

जिन प्रमुख बैंकों पर जुर्माना लगाया गया था उनमें एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचएसबीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिटी बैंक, केनरा बैंक और यस बैंक शामिल हैं. हालांकि, इस सूची में पीएनबी का नाम नहीं था. लेकिन अब नीरव मोदी मामले में केंद्रीय बैंक ने PNB पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement