करेंसी नहीं, डिजिटल पेमेंट करें, शक्तिकांत दास ने बताया कोरोना से जंग जीतने का फॉर्मूला

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने इस महामारी से बचाव के लिए फिलहाल डिजिटल लेन-देन करने की अपील है.

Advertisement
शक्तिकांत दास की जनता से अपील शक्तिकांत दास की जनता से अपील

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. इस महामारी से बचने एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है और सरकार लगातार जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है.

शक्तिकांत दास की अपील

इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने इस महामारी से बचाव के लिए फिलहाल डिजिटल लेन-देन करने की अपील है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस देश के लिए हर तरह से बड़ा संकट है और बचाव ही एकमात्र उपाय है.

Advertisement

इस पढ़ें: मन की बात में बोले मोदी- लॉकडाउन से परेशानी पर माफी, लेकिन ये जरूरी था

वीडियो में शक्तिकांत दास ने कहा, 'कोरोना वायरस की वजह से देश संकट के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में लोग घर पर रहकर ही डिजिटल ट्रांजैक्शन करें. इसके लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल ऐप के जरिये लेन-देन करें.'

करंसी लेन-देन से बचने की अपील

RBI गवर्नर ने कहा कि डिजिटल लेन-देन करें और सुरक्षित रहें. एक तरह से उन्होंने देश के लोगों को करेंसी में लेन-देन कम करने अपील की है. इसके लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल ऐप के जरिये ट्रांजैक्शन की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें: घबराहट में बैंकों से पैसा न निकालें, RBI ने खाताधारकों से की अपील

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं. लॉकडाउन के बीच अगर लोग करेंसी का लेन-देन ज्यादा करेंगे तो एक-दूसरे के संपर्क में आए बिना यह संभव नहीं है और इससे कोरोना वायरस फैलने का डर बना रहेगा. ऐसे में डिजिटल लेनदेन बिल्कुल सुरक्षित है.

Advertisement

कोरोना संकट से उबरने के लिए राहत

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए आरबीआई ने इसी हफ्ते बड़ा ऐलान किया है. शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. इसके अलावा होम लोन और कार लोन के ग्राहकों को राहत देते हुए 3 महीने की ईएमआई बाद में भुगतान की सहूलियत दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement