रघुराम राजन बोले- वो दिन दूर नहीं, जब चीन को पछाड़ देगा भारत

 दावोस में चल रही विश्व आर्थिक मंच (WEF) की बैठक के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जल्द ही आकार के हिसाब से भारतीय अर्थव्यवस्था चीन को पीछे छोड़ देगा.

Advertisement
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन

अमित कुमार दुबे

  • दावोस,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रही विश्व आर्थिक मंच (WEF) की बैठक के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजन का कहना है कि जल्द ही आकार के हिसाब से भारतीय अर्थव्यवस्था चीन को पीछे छोड़ देगा.

WEF में दक्षिण एशिया को लेकर आयोजित एक रणनीतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रघुराम राजन ने कहा कि चीन ने दक्षिण एशियाई देशों में बुनियादी ढांचे के सृजन का जो वादा किया है, भारत इसका सृजन करने के मामले में उससे बेहतर स्थिति में होगा.  

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ऐतिहासिक रूप से क्षेत्र में भारत की बड़ी भूमिका रही है, लेकिन भारत की तुलना में चीन काफी आगे निकल चुका है, उसने क्षेत्र में भारत के मुकाबले अपने को खड़ा किया है.' राजन की मानें तो भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है, जबकि चीन में रफ्तार धीमी पड़ रही है.

राजन ने कहा, ' मौजूदा हालात पर गौर करें तो भविष्य में चीन की रफ्तार धीमी पड़ेगी और भारत आगे बढ़ता जाएगा. ऐसे में क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का सृजन करने के लिए भारत अधिक बेहतर स्थिति में होगा, जिसका वादा चीन आज कर रहा है.' उन्होंने कहा कि यह प्रतिस्पर्धा क्षेत्र के लिए अच्छी है और इससे निश्चित रूप से फायदा होगा.

रघुराम राजन का यह बयान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि चीन क्षेत्र में नेपाल और पाकिस्तान सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम कर रहा है. विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 2017 में भारत 2,590 अरब डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के साथ भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. वहीं चीन 12,230 अरब डॉलर जीडीपी के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement