बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 35,950 के पार

भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और गुरुवार को सेंसेक्‍स 150 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ.

Advertisement
 सेंसेक्‍स 35,950 के पार सेंसेक्‍स 35,950 के पार

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट में चल रही तेजी का असर गुरुवार को भी भारतीय बाजारों पर दिखा. सेंसेक्स 150.57 अंकों की बढ़त के साथ 35,929.64 पर और निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ. इस दौरान सबसे ज्यादा 2.64 फीसदी की तेजी विप्रो के शेयरों में रही. वहीं 6.48 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट यस बैंक के शेयरों में आई.

Advertisement

इन शेयर में आई तेजी

आईटी सेक्‍टर के शेयर में तेजी खासतौर पर देखने को मिली. बढ़त वाले टॉप 10 शेयर  विप्रो, इन्‍फोसिस, कोटक बैंक, मारुति, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटो कॉर्प, एसबीआईएन और ओएनजीसी हैं.

इस सप्‍ताह ऐसी रही चाल

इससे पहले बुधवार को प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 629 अंक की मजबूती के साथ 35779 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 188 अंक उछलकर 10737 के स्‍तर पर रहा. जबकि मंगलवार को सेंसेक्‍स 190 अंकों की बढ़त के साथ 35,150 के स्‍तर पर बंद हुआ तो निफ्टी करीब 61 अंक बढ़कर 10,550 के स्‍तर पर आ गया. हालांकि सोमवार को सेंसेक्‍स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्‍तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 फीसदी टूटकर क्रमशः 10,488.45 के स्‍तर पर रहा.

Advertisement

रुपये का ये रहा हाल

रुपये में भी  मजबूती के साथ कारोबार शुरू हुआ है. डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे बढ़कर 71.71 के स्तर पर खुला. वहीं रुपये में बुधवार को कमजोरी देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटकर 72.01 के स्तर पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement