जेट एयरवेज बोर्ड की 27 अगस्त को बैठक, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

एयरलाइन के निदेशक मंडल ने 9 अगस्त को, जून तिमाही के लिए अनअंकेक्षित वित्तीय परिणामों की घोषणा को स्थगित कर दिया था और अब यह काम 27 अगस्त को किया जाएगा.

Advertisement
आर्थिक संकट के घेरे में जेट एयरलाइंस आर्थिक संकट के घेरे में जेट एयरलाइंस

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

वित्तीय संकट का सामना कर रहे जेट एयरवेज का निदेशक मंडल 27 अगस्त को होने वाली अपनी बैठक में जून तिमाही के नतीजे के साथ लागत कटौती की पहल और कंपनी की पुनरुद्धार योजना पर विचार करेगा. कंपनी की नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी गई है.

एयरलाइन के निदेशक मंडल ने 9 अगस्त को, जून तिमाही के लिए अनअंकेक्षित वित्तीय परिणामों की घोषणा को स्थगित कर दिया था और अब यह काम 27 अगस्त को किया जाएगा.

Advertisement

शेयर बाजार को दी गई सूचना में जेट एयरवेज ने कहा कि बोर्ड 27 अगस्त को लागत में कमी करने की पहल से संबंधित मामलों को भी उठाएगा.

सूचना में बताया गया है कि जून तिमाही के लिए अनअंकेक्षित वित्तीय परिणामों पर विचार करते हुए, निदेशक मंडल लागत में कमी की पहल और पुनरुद्धार योजना के संबंध में भी विचार करेगा जिसके लिए प्रबंधन ने पहले समय मांगा था.

एयरलाइन द्वारा वित्तीय परिणामों की घोषणा में देरी के कारण वह पहले ही नियामक जांच के दायरे में आ गई है. सूत्रों ने कहा था कि निगमित मामलों के मंत्रालय ने जेट एयरवेज के लेखा परीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है और बाजार नियामक परिणामों की घोषणा में विलंब की भी जांच कर रही है.

9 अगस्त को जेट एयरवेज के सीईओ विनय दुबे ने कहा कि यह विमानन कंपनी बहुत मेहनत से काम कर रही है. कुछ समय के लिए एक मिशन योजना को लागू कर रही है जिसमें लागत और राजस्व के अलावा कई अन्य पहलुओं सहित पुनरोद्धार के हर पहलू पर गौर करता है.

Advertisement

वेतन कटौती के मुद्दे पर, दुबे ने कहा था कि एयरलाइन पुनर्गठन के कई पहलुओं पर गौर कर रहे हैं और ‘पेरोल’ (वेतनभत्ता) भी उनमें से एक है.

उसी दिन, जेट एयरवेज के संस्थापक अध्यक्ष नरेश गोयल ने कहा कि वह 'दोषी और शर्मिंदा' महसूस करते हैं क्योंकि वित्तीय संकटों के कारण विमानन कंपनी के शेयर में गिरावट आने से कई शेयरधारकों ने अपने पैसे गंवाएं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement