ट्रेनों में कंफर्म टिकट की डेट बदलने को लेकर मंगलवार को एक खबर आई थी. जिसमें दावा किया गया था कि यात्री अपनी कंफर्म टिकट की डेट बदल सकेंगे और इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा. लेकिन अब भारतीय रेलवे ने इस तरह की खबर को फर्जी बताया है. भारतीय रेलवे का कहना है कि इस तरह का कोई नियम नहीं है और न रेलवे द्वारा इस तरह का नियम लागू करने पर विचार किया जा रहा है.
मौजूदा नियम पर ही यात्री कर सकेंगे यात्रा
फिलहाल यात्री मौजूदा नियम पर ही यात्रा कर सकेंगे. उन्हें कन्फर्म टिकट की यात्रा डेट बदलने की अनुमति नहीं मिलेगी. अगर कोई यात्री यात्रा से 48 से 12 घंटे पहले टिकट रद्द करता है तो उसे पहले की ही तरह ही 25 प्रतिशत चार्ज देना होगा.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में गूंजी किलकारी... जनरल बोगी में महिला को होने लगी प्रसव पीड़ा, रेलवे स्टाफ ने कराई डिलीवरी
क्या थी खबर?
सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि भारतीय रेलवे पहली बार एक ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रहा है. जिससे यात्री अपने आरक्षित टिकटों की तारीख बदल सकेंगे. यह नई सेवा जनवरी 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है, जो बेहतर यात्री सुविधा के लिए रेलवे सेवाओं के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
मंत्रालय ने कथित तौर पर अधिकारियों को अगले साल की शुरुआत तक ऑनलाइन तिथि-परिवर्तन प्रणाली विकसित करने और लागू करने के निर्देश जारी किए हैं. यह कदम विभाग के भीतर मौजूदा डिजिटल पहलों को आगे बढ़ाते हुए, प्रौद्योगिकी के माध्यम से यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है.
मिलन शर्मा