एचडीएफसी लिमिटेड ने अपने होम लोन ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. एचडीएफसी ने होम लोन की ब्याज दर में 0.15% की कटौती कर दी है. नई दर 22 अप्रैल 2020 से लागू हो जाएगी. नई दरें अब 8.05% से लेकर 8.85% के बीच में होंगी.
दरअसल इससे पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत कई बैंकों ने ब्याज दर में कटौती का ऐलान किया था. अब HDFC ने अपने हाउसिंग लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 0.15% की कटौती की है. गौरतलब है कि पिछले महीने 27 मार्च को कोरोना संकट को देखते हुए आरबीआई ने रेपो रेट में 0.75% की कटौती की थी.
इस बीच पिछले हफ्ते आर्थिक संकट के बीच एचडीएफसी बैंक ने अपनी चौथी तिमाही की रिपोर्ट में सबको चौंका दिया है. HDFC Bank का चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार पर 17.72 फीसदी बढ़कर 6,927.69 करोड़ रुपये रहा.
इसे पढ़ें: कोरोना संकट के बीच HDFC बैंक को चौथी तिमाही में शानदार मुनाफा, NPA में भी कमी
मुनाफे में उछाल
चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 16.5 फीसदी बढ़कर 15204.06 करोड़ रुपये रही. मौजूदा समय में एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप (शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक) 4.98 खरब रुपये है.
इसे भी पढ़ें: 2008 की मंदी में सहारा बनी थी मनरेगा, क्या कोरोना महामारी में फिर बनेगी खेवनहार?
डिपॉजिट में भी इजाफा
दरअसल कोरोना वायरस संकट से चौथी तिमाही की रिपोर्ट पर असर का अनुमान लगाया जा रहा था. लेकिन बैंक के कारोबार में शानदार बढ़त देखने को मिली. चौथी तिमाही में बैंक की डिपॉजिट सालाना आधार पर 24.2 फीसदी और तिमाही आधार पर 7.4 फीसदी की बढ़त के साथ 11,46,500 करोड़ रुपये रहा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
एचडीएफसी बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में उसकी कुल कंसोलिडेटेड आय 38,287.17 करोड़ रुपये रही. इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 की मार्च तिमाही में बैंक की आय 33,260.48 करोड़ रुपये रही थी.
aajtak.in