अडानी ग्रुप को कामयाबी, ऑस्ट्रेलिया में मिली कोयला खदान की मंजूरी

अडानी समूह की कंपनी अडाणी ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा कि उसे ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित कारमिकेल खदान पर काम शुरू करने के लिए पर्यावरण संबंधी अंतिम मंजूरी मिल गई है.

Advertisement
भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Photo: File) भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Photo: File)

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

अडानी समूह की कंपनी अडानी ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा कि उसे ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित कारमिकेल खदान पर काम शुरू करने के लिए पर्यावरण संबंधी अंतिम मंजूरी मिल गई है. मंजूरी मिलने के बाद कंपनी वहां कोयला खदान पर काम शुरू करेगी.

भूजल आधारित पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन योजना को मंजूरी मिलने से कारमिकेल परियोजना शुरू करने के लिए निर्माण का मार्ग सुगम हो गया है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान में अडाणी माइनिंग के CEO ल्युकास डॉउ ने कहा, 'अडानी माइनिंग को आज क्वींसलैंड सरकार के पर्यावरण और विज्ञान विभाग की सलाह मिली है, जिसके तहत भूजल आधारित पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन योजना को अंतिम रूप प्रदान करते हुए मंजूरी प्रदान की गई है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम कारमिकेल परियोजना पर काम शुरू करने और इन क्षेत्रों में नौकरियां प्रदान करने के लिए तैयार हैं जिसकी काफी जरूरत है.' बयान के अनुसार, आने वाले दिनों में करार को अंतिम रूप देने, उपकरण तैयार करने व भर्ती करने समेत सारी गतिविधियां जारी रहेंगी.

कंपनी ने कहा कि इस परियोजना से शुरुआती दौर में वहां 1,500 प्रत्यक्ष व 6,750 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

गौरतलब है कि गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप ने मध्य क्वींसलैंड के गैलिल बेसिन में कारमाइकल कोल माइन को खरीदकर ऑस्ट्रेलियाई बाजार में कदम रखा है. इस प्रोजेक्‍ट को लेकर ऑस्‍ट्रेलिया के पर्यावरणविद लगातार विरोध कर रहे थे. लेकिन अब हरी झंडी मिल गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement