कॉफी कंपनी स्टारबक्स ने रखा भारतीय बाजार में कदम

दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी कंपनी स्टारबक्स ने भारतीय बाजार में कदम रखते हुए अपना पहला स्टोर खोला. स्टारबक्स अमेरिकी कंपनी है जो भारत में पहली बार घरेलू बागानों की कॉफी का इस्तेमाल करेगी.

Advertisement

आजतक ब्यूरो

  • मुंबई,
  • 20 अक्टूबर 2012,
  • अपडेटेड 1:45 AM IST

दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी कंपनी स्टारबक्स ने भारतीय बाजार में कदम रखते हुए अपना पहला स्टोर खोला है. स्टारबक्स अमेरिकी कंपनी है जो भारत में पहली बार घरेलू बागानों की कॉफी का इस्तेमाल करेगी.

टाटा के साथ संयुक्‍त उद्यम
स्टारबक्स काफी कंपनी तथा टाटा ग्लोबल बेवरेजज ने इसके लिए संयुक्त उद्यम टाटा स्टारबक्स बनाया है जो शीघ्र ही दो नये स्टोर खोलेगा.

Advertisement

दिल्ली में कंपनी का पहला स्टोर अगली तिमाही में खुलेगा. कंपनी पहली बार टाटा काफी बागानों की काफी का इस्तेमाल करेगी. अपने इस संयुक्त उद्यम में टाटा-स्टारबक्स शुरू में 400 करोड़ रुपये निवेश कर रही है.

मुंबई में खुला पहला स्‍टोर
अमेरिकी काफी कंपनी स्टारबक्स ने भारतीय बाजार में कदम रखते हुए अपना पहला स्टोर मुंबई में खोला. कंपनी ने टाटा के साथ संयुक्त उद्यम में यह कदम उठाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement