न्यूजीलैंड में ₹45 करोड़ में आलीशान विला, गुरुग्राम में 'साफ हवा' भी नहीं... वीडियो वायरल

करोड़ों का निवेश, फिर भी सांसों पर संकट? सोशल मीडिया पर वायरल एक नए वीडियो ने भारतीय रियल एस्टेट की चमक-धमक और गुरुग्राम जैसे शहरों के बुनियादी ढांचे पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च से आए इस वीडियो ने देश के पॉश इलाकों में घर खरीदने वालों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

Advertisement
गुरुग्राम में आसमान छू रही हैं प्रॉपर्टी की कीमतें (Photo-ITG) गुरुग्राम में आसमान छू रही हैं प्रॉपर्टी की कीमतें (Photo-ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

क्या भारत के बड़े शहरों में घर खरीदना अब विदेशों से भी महंगा हो गया है? हाल ही में एक भारतीय शख्स द्वारा साझा किया गया एक वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में शख्स ने न्यूजीलैंड और भारत की प्रॉपर्टी की कीमतों की सीधी तुलना की है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक नई बहस छेड़ दी है. लोग न केवल घरों की कीमतों, बल्कि जीवन स्तर और शहरों के बुनियादी ढांचे को लेकर भी अपनी राय रख रहे हैं.

Advertisement

न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च से आए इस वीडियो ने देश के पॉश इलाकों में घर खरीदने वालों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर गौतम मलिक नाम के एक यूजर ने शेयर किया है, जिसमें वे न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में एक विशाल और भव्य विला के सामने खड़े नजर आ रहे हैं.

गुरुग्राम से की तुलना

वीडियो में मलिक दावा करते हैं कि उनके पीछे दिख रही इस शानदार प्रॉपर्टी की कीमत लगभग ₹45 करोड़ है. इसके बाद वे इसकी तुलना भारत के रियल एस्टेट बाजार से करते हुए एक चौंकाने वाली बात कहते हैं. मलिक का कहना है कि जितनी कीमत में न्यूज़ीलैंड में यह आलीशान विला मिल रहा है, उतने पैसे में गुरुग्राम के कुछ पॉश इलाकों में आज के समय में एक ढंग का फ्लैट खरीदना भी मुमकिन नहीं है.

Advertisement

वीडियो में मलिक न्यूज़ीलैंड की प्रॉपर्टी के उन फायदों को गिनाते हैं जो उनके अनुसार वहां के निवेश को बेहतर बनाते हैं. उनका कहना है कि इस कीमत में न केवल एक घर मिलता है, बल्कि प्राकृतिक खूबसूरती, बेहतर नागरिक समझ, जलभकी समस्या से मुक्ति और शुद्ध हवा भी शामिल है.

गौतम मलिक की यह टिप्पणी भारत के शहरी जीवन और न्यूज़ीलैंड जैसे देशों में मिलने वाली जीवनशैली के बीच एक बड़ा अंतर पेश करती है. वे सीधे तौर पर यह सवाल उठाते हैं कि भारत में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी क्या हमें बुनियादी सुविधाएं और एक स्वच्छ वातावरण मिल पा रहा है, जो न्यूज़ीलैंड में एक सामान्य जीवन का हिस्सा हैं.

लोग कर रहे हैं कमेंट

इस वीडियो पर लोग भी खूब कमेंट कर रहे हैं एक यूजर का कहना है कि गुरुग्राम में ठंड में प्रदूषण और बारिश में बाढ़ झेलनी पड़ती है. 

यह भी पढ़ें: विराट-अनुष्का ने अलीबाग में खरीदा करोड़ों का प्लॉट, क्यों इस जगह के दीवाने हैं सेलेब्स

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement