3 साल में 40% बढ़े लग्जरी घरों के दाम, दिल्ली-एनसीआर टॉप पर

लग्जरी घरों की औसत कीमतों में 40% का भारी उछाल आया है, वहीं किफायती आवास सेगमेंट में केवल 26% की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. ये आंकड़ा देश के टॉप शहरों का है, जहां लोग लग्जरी घरों में निवेश करना पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
लग्जरी घरों की डिमांड में उछाल (Photo-ITG) लग्जरी घरों की डिमांड में उछाल (Photo-ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

एनारॉक रिसर्च (ANAROCK Research) की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के टॉप शहरों में लग्जरी घरों की कीमतों में 2022 से 2025 के बीच 40% का भारी उछाल दर्ज किया गया है. वहीं, किफायती आवास की कीमतों में इसी अवधि के दौरान केवल 26% की सामान्य वृद्धि हुई है. लग्जरी सेगमेंट में औसत कीमतें 2022 में ₹14,530 प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2025 में लगभग ₹20,300 प्रति वर्ग फुट हो गई हैं.

Advertisement

जहां लग्जरी घरों के सेगमेंट ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं ₹40 लाख से कम कीमत वाले किफायती घरों में केवल 26% की ही सामान्य वृद्धि देखी गई. लग्जरी सेगमेंट में दिल्ली-एनसीआर में सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई, जहां 2022 के ₹13,450 प्रति वर्ग फुट से बढ़कर यह ₹23,100 प्रति वर्ग फुट हो गईं, यानी 72% का उछाल आया. इसके बाद मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में 43% और बेंगलुरु में 42% की वृद्धि हुई.

किफायती घरों का क्या

शीर्ष सात शहरों में ₹40 लाख से कम कीमत वाले किफायती घरों की औसत कीमत ₹4,220 प्रति वर्ग फुट से बढ़कर ₹5,299 प्रति वर्ग फुट हो गई है. सस्ते सेगमेंट में भी दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे रहा, जहां 48% की वृद्धि के साथ कीमत ₹3,520 प्रति वर्ग फुट से बढ़कर ₹5,200 प्रति वर्ग फुट हो गई. हैदराबाद 35% की वृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जहां औसत कीमत ₹3,880 प्रति वर्ग फुट से बढ़कर ₹5,235 प्रति वर्ग फुट हो गई. एनसीआर में भारी बढ़ोतरी के बावजूद, सस्ते घरों की मौजूदा कीमतें अभी भी हैदराबाद से मामूली तौर पर कम हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अयोध्या बना रियल एस्टेट का 'किंग', प्रॉपर्टी में निवेश से मिल रहा है तगड़ा मुनाफा

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement