नोएडा एयरपोर्ट के पास सिर्फ 7.5 लाख में मिलेगा प्लॉट, YEIDA की शानदार स्कीम

यमुना अथॉरिटी 3 लाख तक की सालाना आय वाले लोगों के लिए एक साल में 30 हजार प्लॉटों की स्कीम लाएगी. पहले चरण के लिए 8 हजार 288 प्लॉटों का प्रस्ताव बोर्ड ने रखा है. पहले फेज में 4 हजार 288 प्लॉट की स्कीम आएगी.

Advertisement
नोएडा एयरपोर्ट के पास घर नोएडा एयरपोर्ट के पास घर

अरुण त्यागी

  • नोएडा,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने अपनी 85वीं बोर्ड बैठक में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए किफायती आवास योजना शुरू करने का फैसला लिया, जिससे गरीब परिवारों को सस्ते घर मिल सके. बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इस स्कीम को जल्द से जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा. यमुना एक्सप्रेसवे के पास इंडस्ट्रियल और अन्य प्रोजेक्ट शुरू हो रहे हैं. एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद यहां रोजगार भी बढ़ेगा, ऐसे में श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए ये प्लॉट सस्ते दरों पर दिए जाएंगे.

Advertisement

यमुना अथॉरिटी की बैठक में कई फैसले लिए गए. इसमें आम लोगों के लिए अहम फैसला लिया गया. जिसमें 30 वर्गमीटर के प्लॉट की कीमत 7.5 लाख रुपये तक होगी. यमुना अथॉरिटी 3 लाख तक की सालाना आय वाले लोगों के लिए एक साल में 30 हजार प्लॉटों की स्कीम लाएगी. पहले चरण के लिए 8 हजार 288 प्लॉटों का प्रस्ताव बोर्ड ने रखा है. पहले फेज में 4 हजार 288 प्लॉट की स्कीम आएगी.     

यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट से आएगी नौकरियों की बहार.. इन लोगों की बढ़ेगी डिमांड, मिलेंगी कई जॉब्स

किन लोगों को मिलेगा प्लॉट?

यमुना विकास प्राधिकरण के CEO अरुणवीर सिंह ने कहा कि  इस स्कीम के तहत कुछ लोगों को आरक्षण मिलेगा. जो लोग 'YEIDA क्षेत्र' में आने वाले प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं, उनके लिए 29% प्लॉट्स आरक्षित होंगे. इसके अलावा सेना से रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए 5% और YEIDA कर्मचारियों को 5 फीसदी का आरक्षण मिलेगा. 

Advertisement

अगर यह योजना सफल रहती है तो इनकी की संख्या बढ़ाई जा सकती है. इन प्लॉट्स को लेने के लिए यूपी का निवास प्रमाण पत्र, आय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अगर अथॉरिटी में काम कर रहे हैं, तो उसे जुड़े हुए दस्तावेज देने होंगे. प्राधिकरण की और स्कीम्स की तरह इस स्कीम के लिए भी आवेदन ऑनलाइन ही होगा. इसके बाद लॉटरी निकाली जाएगी. लकी ड्रॉ के माध्यम से लाभार्थियों को चुना जाएगा.

यह भी पढ़ें: Yeida ने नोएडा एयरपोर्ट के पास कृषि भूमि खरीदने के लिए तय किए रेट, बुलंदशहर के 55 गांवों की जमीन

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement