अकसर लोग कमाई के लिए तरह-तरह के रास्ते अपनाते हैं. वहीं कुछ लोग निवेश के जरिए कमाई करना पसंद करते हैं. इसके लिए बैंकों में एफडी या म्युचुअल फंड में निवेश का रास्ता अपनाया जाता है. हालांकि, कई बार कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफर या आईपीओ से भी निवेशक मालामाल हुए हैं.
साल 2019 की ही बात करें तो निवेशकों को दौलतमंद बनाने
में सोना-चांदी नहीं बल्कि आईपीओ पहले पायदान पर रहा. अब आप अगले कुछ दिनों में एसबीआई कार्ड (SBI Card) के आईपीओ के जरिए भी कमाई कर सकते हैं.
दरअसल, शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली बाजार नियामक सेबी ने एसबीआई कार्ड के आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आईपीओ बाजार में इस महीने में अंत तक आ जाएगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस आईपीओ से कंपनी 9,000-10,000 करोड़ रुपये की रकम जुटा सकती है.
हालांकि एसबीआई कार्ड के आईपीओ के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. जानकारों की मानें तो एबसीआई कार्ड का आईपीओ IRCTC से भी अधिक सफल होगा.
SBI के क्रेडिट कार्ड मार्केट में 18 फीसदी की
हिस्सेदारी है. SBI कार्ड 9.46 मिलियन क्रेडिट कार्ड के साथ देश में दूसरा
सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला बैंक है.