Advertisement

बिजनेस

इस कंपनी ने अपने निवेशकों के 25 हजार को बना दिया 4 करोड़

अमित कुमार दुबे
  • 10 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • 1/7

आपने मदरसन सूमी कंपनी के बारे में जरूर सुना होगा. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. शेयर बाजार में यह कंपनी 26 साल पहले 9 सितंबर 1993 को लिस्ट हुई थी. लिस्टिंग से लेकर अब तक इस कंपनी ने 9 बार निवेशकों को बोनस दिया है. (Photo: motherson.com)

  • 2/7

दरअसल मदरसन सूमी कंपनी ऑटो सेक्टर से जुड़ी है. यह तमाम ऑटो कंपनियों के लिए पार्ट्स बनाती है. एक तरह से मदरसन सूमी हर कार का आधार है. हर कार में इसका कोई ना कोई ऑटो पार्ट जरूर मिलेगा. मदरसन सूमी के शेयर ने लिस्टिंग वाले ही दिन ही अपने निवेशकों का पैसा करीब दोगुना कर दिया था. (Photo: motherson.com)

  • 3/7

आज से 26 साल पहले मदरसन सूमी का 25 रुपये वाला शेयर 41 रुपये पर लिस्ट हुआ था. 1993 के 1000 शेयर बोनस के साथ आज की तारीख में 3.84 लाख शेयर हो गए हैं. इस शेयर में 1993 में किया गया 25,000 रुपये का निवेश आज 4.25 करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें 41 लाख रुपये का डिविडेंड भी शामिल है. (Photo: motherson.com)

Advertisement
  • 4/7

बता दें, जिस समय मदरसन सूमी कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, उस समय जिसने इसके 1000 शेयर खरीदे होंगे वो निवेशक आज करोड़पति बन गए. दरअसल 1993 में इस कंपनी की लिस्टिंग वाले दिन 25 हजार रुपये में 1000 शेयर मिल रहे थे, जो आज बढ़कर 3.84 लाख शेयर हो गए. (Photo: motherson.com)

  • 5/7

मदरसन सूमी की नींव 1975 में रखी गई थी. उस वक्त इस कंपनी की शुरुआत 15 लाख रुपये से की गई थी. 1977 में इस कंपनी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में 400 वर्गफुट के कमरे में अपना प्रोडक्शन शुरू किया था. डिमांड बढ़ती गई और कंपनी का काम भी बढ़ता गया जिसके बाद इसका सुमितोमो के साथ एक करार हुआ. जिससे इसका नाम मदरसन सूमी कर दिया गया. (Photo: motherson.com)

  • 6/7

मदरसन सूमी का कारोबार विदेशों में भी फैला हुआ है. कंपनी सबसे ज्यादा कारोबार यूरोप में करती है. इसके अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में भी मदरसन सूमी के बनाए पार्ट्स की मांग है. मदरसन सूमी वर्ष 2000 से लेकर अभी तक दुनियाभर की 19 ग्लोबल कंपनियों को खरीद चुकी हैं. (Photo: motherson.com)

Advertisement
  • 7/7

मौजूदा समय में मदरसन सूमी के 24 देशों में 69 प्लांट हैं, वहीं कर्मचारियों की संख्या 30 हजार के पार है. मदरसन सूमी रिसर्च पर काफी निवेश करती है और अभी तक इस कंपनी को 900 पेटेंट हासिल हो चुके हैं. कंपनी के 24 रिसर्च सेंटर दुनियाभर में हैं. इस कंपनी का भारत में मुख्यालय नोएडा में है. (Photo: motherson.com)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement