Advertisement

बिजनेस

अलर्ट! आधार-मोबाइल लिंक करने के नाम पर फ्रॉड, बरतें ये सावधानियां

विकास जोशी
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • 1/9

मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने की तारीख फिलहाल बढ़ा दी गई है, लेक‍िन इसके नाम पर एक नया फ्रॉड शुरू हो गया है. अगर आप ने थोड़ी सावधानी नहीं बरती, तो आप इसका श‍िकार हो सकते हैं.

  • 2/9

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों को एक SMS भेजा है. इसमें सभी ग्राहकों को सावधान किया गया है कि उन्हें मोबाइल नंबर आधार से लिंक करने के नाम पर कॉल आ सकता है और सिम स्वैपिंग के लिए कहा जा सकता है.

  • 3/9

कंपनी के मुताबिक अगर आपको कोई ऐसा कॉल आए, तो आप किसी भी सूरत में OTP और नया सिम नंबर 121 पर न भेजें. एयरटेल ने कहा है कि इस पर कोई डिटेल तब ही भेजें, अगर नया सिम आपके हाथ में हो.

Advertisement
  • 4/9

कंपनी ने चेताया है कि ये कॉल फ्रॉड करने वालों की तरफ से हो सकते हैं और आप इनके झांसे में आकर फ्रॉड का श‍िकार हो सकते हैं.

  • 5/9

पिछले दिनों ऐसी श‍िकायतें आई थीं, जिसमें आपको कहा जाता है कि आप ने अगर अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं करवाया, तो आपका नंबर ब्लॉक हो जाएगा.

  • 6/9

इसमें कहा जाता है कि सिम को आधार से लिंक करने के लिए आपको एक नया सिम दिया जा रहा है. नये सिम के नंबर को आपको 121 पर भेजना है. जैसे ही आप इस पर SMS करते हैं, तो आपका नंबर काम करना बंद कर देता है.

Advertisement
  • 7/9

ये चीज याद रखें:
सबसे पहले तो आपको किसी भी व्यक्ति के मांगने पर अपना ओटीपी शेयर नहीं करना है. इसके अलावा यह भी याद रखें कि मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की डेडलाइन अभी खत्म नहीं हुई है. ऐसी सूरत में आपके मोबाइल नंबर के आधार से वेरीफाई न होने की सूरत में बंद होने का सवाल ही नहीं उठता है.

  • 8/9

कुछ भी डिटेल कॉल पर साझा करने से पहले एक बार अपनी संबंध‍ित टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल कर जानकारी पुख्ता कर लें और उसके बाद ही आगे कदम बढ़ाएं.

  • 9/9

एयरटेल की तरफ से भेजे गए SMS में कहा गया है, '' ऐसे कॉल से सावधान रहें, जहां आपको आधार वेरीफ‍िकेशन के नाम पर 'सिम स्वैप (सिम बदलने के लिए) करने के लिए कहा जा रहा है.'' (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement