Advertisement

बिजनेस

बेहतरीन माइलेज चाहिए तो इन कारों के बारे में सोचें...

aajtak.in
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • 1/8

BMW i8
हालांकि यह कार काफी महंगी और रोजमर्रा के यूज के लिए नहीं बनी है लेकिन इसकी माइलेज 47.45kmpl है. 1.5लीटर 3 सिलिंडर इंजन वाली इस कार की माइलेज कई बाइक से भी ज्यादा है.

  • 2/8

Swift Dzire
यह सेडान भारत में काफी पॉपुलर है क्योंकि यह स्टाइलिश होने के साथ बेहतरीन इंटीरियर और माइलेज वाली कार भी है. यह 26.59kmpl की माइलेज देती है.

  • 3/8

Ford Figo:
नई फोर्ड फिगो 1.5 लीटर इंजन की है और इसकी माइलेज 25.83kmpl है. माइलेज के अलावा इसमें दिए गए सेफ्टी फीचर्स इसे खास बनाते हैं.

Advertisement
  • 4/8

Honda Jazz:
यह कार भी माइलेज के लिए जानी जाती है. इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन पावरफुल होने के साथ फ्यूल इफिशिएंट भी है. यह 27.3kmpl की माइलेज देती है.

  • 5/8

Baleno
पिछले साल भारत में लॉन्च हुई इस हैचबैक को देश भर में काफी सुर्खियां मिली हैं. इसके डीजल इंजन वैरिएंट की माइलेज 27.39 kmpl है.

  • 6/8

Honda Amaze
यह सेडान ज्यादा स्पेस वाले इंटीरियर के लिए जानी जाती है. हालांकि इसके अलावा इसकी माइलेज भी बेहतरीन है. इसके डीजल वैरिएंट की मैक्सिमम माइलेज 25.8kmpl है.

Advertisement
  • 7/8

Celerio
इस कार में 800cc का इंजन लगा है और इसके डीजल वैरिएंट की माइलेज 27.6kmpl है.

  • 8/8

Maruti Suzuki Ciaz
मारुति सुजुकी की इस कार के हाइब्रिड वर्जन का इंजन 28.6kmpl की माइलेज देता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement