मोदी सरकार के सामने अब गिनती के महीने बचे हैं. कुछ मोर्चे पर सरकार को कामयाबी भी मिली है, जिसके सहारे पार्टी 2019 में वापसी की राह देख रही है. लेकिन सामने चुनौतियां भी काफी हैं. विपक्ष एकजुट होकर महागठबंधन का राग छेड़ रहा है, वैसे महागठबंधन के अस्तित्व को लेकर अभी तक कोई तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. (Photo: getty)
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले दिनों पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर टटोलना चाह रहे थे कि अगर 2019 में महागठबंधन अस्तित्व में आता भी है तो, इससे हमारा कितना नुकसान होगा. (Photo: getty)
अमित शाह के मुताबिक 126 से अधिक लोक-कल्याणकारी योजनाओं के तहत देश में 50 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में सरकार को इन योजनाओं के जरिये वोट मिलने की सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं.
खबरों की मानें तो बीजेपी ने पिछले दिनों पीएम मोदी की ड्रीम योजनाओं पर एक आंतरिक सर्वे करवाया है. सर्वे में उज्जवला समेत 7 योजनाओं की हकीकत टटोलने की कोशिश की गई. पार्टी की मानें तो इन 7 योजनाओं से करीब 81.75 करोड़ लोगों को लाभ मिला है या मिलने वाला है. इन सात योजनाओं की सफलता से बीजेपी के रणनीतिकारों को लगता है कि इससे करीब 64.5 करोड़ वोटर्स 'कमल' का साथ दे सकते हैं.
उज्जवला योजना
लाभार्थियों की संख्या- 5.5 करोड़ परिवार
टारगेट वोट- 10 करोड़
बीजेपी की मानें तो उज्जवला योजना के तहत 5.5 करोड़ परिवार को फायदा पहुंचा है. जिससे करीब 10 करोड़ लोग पार्टी के लिए वोट कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना
लाभार्थियों की संख्या- 01 करोड़ परिवार
टारगेट वोट- 02 करोड़
मोदी सरकार का मानना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना से एक करोड़ परिवार की उम्मीदें पूरी हुई हैं. इससे जुड़े करीब 2 करोड़ लोग 2019 में बीजेपी को वोट दे सकते हैं.
सौभाग्य योजना
लाभार्थियों की संख्या- 2.25 करोड़ परिवार
टारगेट वोट- 4.50 करोड़
सौभाग्य योजना को लेकर भी बीजेपी आश्वस्त है. पार्टी की मानें तो इस योजना का सीधा फायदा 2.25 करोड़ परिवारों को हुआ है. बीजेपी को लगता है इस योजना से जुड़े करीब साढ़े 4 करोड़ वोटर्स चुनाव में उनका साथ दे सकते हैं.
मुद्रा योजना
लाभार्थियों की संख्या- 13 करोड़
टारगेट वोट- 13 करोड़
मुद्रा योजना मोदी सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना है, बीजेपी का कहना है कि इस योजना से 13 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा है और पार्टी को उम्मीद है कि इससे जुड़े सभी लोग जरूर चुनाव में साथ देंगे.
इंद्रधनुष योजना
लाभार्थियों की संख्या- 18 करोड़ बच्चे और महिलाएं
टारगेट वोट- 9 करोड़
मोदी सरकार के मुताबिक इंद्रधनुष योजना से करीब 18 करोड़ बच्चे और महिलाएं को लाभ मिला है, पार्टी को इन लाभार्थियों से करीब 9 करोड़ वोट आने की उम्मीद है.
आयुष्मान भारत
लाभार्थियों की संख्या- 10 करोड़ परिवार
टारगेट वोट- 10 करोड़
'आयुष्मान भारत' योजना को दुनिया की सबसे बड़ी स्कीम बताई जा रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना को लेकर बेहद गंभीर हैं. बीजेपी की मानें तो इससे 10 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा और वो सभी 10 करोड़ लोग बीजेपी को वोट दे सकते हैं.
जनधन योजना
लाभार्थियों की संख्या- 32 करोड़ व्यक्ति
टारगेट वोट- 16 करोड़
मोदी सरकार जनधन योजना को सबसे सफल योजना बताते नहीं थकती. पार्टी का कहना है कि इस स्कीम से देश में 32 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा है. बीजेपी को उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव में इस योजना से जुड़े करीब 16 करोड़ लोग कमल खिला सकते हैं.
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 282 सीटों पर जीत मिली थी. पार्टी को कुल 31.34 फीसद वोट मिले थे. जबकि बीजेपी को 17,16,60,230 वोट पड़े थे. वहीं कांग्रेस के पक्ष में 10,69,35,942 वोट गए थे.
वहीं साल 2014 में कुल 83,41,01,497 लोगों के नाम मतदाता सूची में थे. जिसमें से करीब 66 फीसद यानी 55,38,01,801 वोटर्स ने मतदान का प्रयोग किया था. लेकिन अब बीजेपी के आंतरिक सर्वे में उसे 2019 के चुनाव में 64.5 करोड़ वोट पड़ने की उम्मीद है.