Provident Fund (PF) के करोड़ों खाताधारकों को Diwali से पहले Festival Gift मिल सकता है. Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) Diwali से पहले ही Financial Year 2020-21 का PF Interest देने की तैयारी कर रहा है. गौरतलब है कि Diwali से पहले ही सरकार Central Government Employees को Dearness Allowance और महंगाई राहत भी देगी. EPFO के Central Board ने Rate of Interest को अपनी मंजूरी दे दी है. अब EPFO ने Ministry of Finance से मंजूरी मांगी है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्रालय भी जल्द ही अपनी मंजूरी दे देगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.