चांद के दक्षिणी ध्रूव पर सफल लैंडिंग. चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग ने भारत का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया. ISRO की इस कामयाबी को आंक पाना मुश्किल है. पर इस कामयाबी का असर अभी से दिखने लगा है. चंद्रयान 3 जैसे ही सफल हुआ वैसे ही शेयर बाजार में भारी उछाल आ गया और कई कंपनियों के शेयर रॉकेट के तरह उपर उठ गए.