बिड़ला ग्रुप की इस छोटी-सी कंपनी का कमाल, 15 रुपये का शेयर 900 पर पहुंचा, सीधा 57 लाख का मुनाफा!

Birla Group Company: कंपनी ने पिछले तीन साल में 5,700 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को एक्सप्रो इंडिया का शेयर कारोबार के बाद 2.53 फीसदी की गिरावट के साथ 875 रुपये पर बंद हुआ.

Advertisement
इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

स्टॉक मार्केट (Stock Market) में कई ऐसी स्मॉल कैप कंपनियां हैं, जिन्होंने शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा कमावाया है. ऐसी ही शेयर मार्केट में एक कंपनी है एक्सप्रो इंडिया (Xpro India). पैकेजिंग सेक्टर की इस कंपनी ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. कंपनी ने पिछले तीन साल में 5,700 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को एक्सप्रो इंडिया का शेयर कारोबार के बाद 2.53 फीसदी की गिरावट के साथ 875 रुपये पर बंद हुआ.

Advertisement

57 लाख का मुनाफा

करीब तीन साल पहले 14 अगस्त 2020 को एक्सप्रो इंडिया के शेयर बीएसई पर 15.5 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इसके बाद से अब तक स्टॉक की कीमतों में 5,700 फीसदी का इजाफा हुआ है. यानी अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवश किया होता, तो ये राशि बढ़कर मौजूदा समय में 58 लाख रुपये हो गई होती. मतलब सिर्फ तीन साल में ही उसे 57 लाख रुपये का मुनाफा हो गया होता.

दबाव में नजर आ रहे शेयर

बिड़ला ग्रुप की कंपनी एक्सप्रो इंडिया का शेयर शुक्रवार को फोकस में था. हालांकि, पिछले कुछ समय से एक्सप्रो इंडिया के शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं. पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में 1.18 फीसदी की गिरावट आई है. जबकि एक महीने में एक्सप्रो इंडिया के शेयर 4 फीसदी से अधिक टूटे हैं. हालांकि, पिछले छह महीने में ये स्टॉक 60.75 फीसदी से अधिक उछला है. 

Advertisement

क्या बनाती है कंपनी?

Xpro India बिड़ला समूह की एक छोटी कंपनी है. मुख्य तौर पर ये रेफ्रिजेरेटर्स के लिए लाइनर्स और कैपिसिटर्स का पैकेजिंग मैटेरियल बनाती है. इस तरह का काम करने वाली ये इंडिया की इकलौती कंपनी है और इसका कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है. 

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 75.54 फीसदी गिरकर 4.27 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 17.46 करोड़ रुपये रहा था. मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में सेल्स 13  फीसदी गिरकर 124.27 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में बिक्री 142.80 करोड़ रुपये थी. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही का नतीजा कंपनी जल्द ही जारी करने वाली है. 

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement