आज क्‍यों 83% टूटा ये स्‍टॉक? झटके में ₹5000 से 850 रुपये पर आया भाव

बीएसई पर आज एक शेयर 83 फीसदी गिर गया, जिसके बाद इसके शेयर का प्राइस 5 हजार रुपये से घटका 850 रुपये के करीब पहुंच गया. इस कंपनी का मार्केट कैप 295 करोड़ रुपये हो गया है.

Advertisement
शेयर में भारी गिरावट. (Photo: ITG/File) शेयर में भारी गिरावट. (Photo: ITG/File)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

295 करोड़ रुपये वाले मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले शेयर में मंगलवार को भारी गिरावट देखी गई. बीएसई पर यह शेयर 83.3 फीसदी से ज्‍यादा गिर गया. यह स्‍टॉक 5000 रुपये के भाव से गिरकर झटके में 849.45 रुपये पर आ गया. 

हालांकि यह गिरावट निवेशकों के लिए चिंता की बात नहीं है, बल्कि पूरी तरह से एक तकनीकी बदलाव है. क्‍योंकि कंपनी ने कुछ दिन पहले ही बोनस देने का ऐलान किया था और आज उसका एक्‍स बोनस ट्रेड होने का डेट था. इस कारण इस शेयर में 83 प्रतिशत से ज्‍यादा की गिरावट दिखाई दी. 

Advertisement

बोनस के बाद शेयर में आई तेजी
83 फीसदी की गिरावट शेयर की बेसिक गिरावट नहीं है, बल्कि यह कंपनी के 5:1 बोनस इश्यू का समायोजन है. 1 पर 5 शेयर बोनस जारी होने के बाद शेयर ने शुरुआती कारोबार में मजबूती दिखाई और 849.45 रुपये तक पहुंच गया . यह शेयर Autoriders International है, जो कारोबार बंद होने तक बीएसई पर केवल 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 849.45 रुपये पर पहुंच गया. 

5000 रुपये से 850 रुपये पर आया भाव
कंपनी के बोर्ड ने 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी थी यानी हर एक मौजूदा इक्विटी शेयर पर पांच नए बोनस इक्विटी शेयर. कंपनी ने इस आवंटन के लिए पात्र सदस्यों का निर्धारण करने हेतु 18 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया था. 

आज एक्स-बोनस डेट था, इसलिए कुल शेयरों की संख्या में ग्रोथ दिखाने के लिए शेयर की कीमत समायोजित की गई है. शेयर, जिसका पिछला बंद भाव ₹5,097 था, की कीमत ₹849.45 पर खुलते ही समायोजित हो गई. इस समायोजन से यह सुनिश्चित होता है कि शेयरधारकों को बिना किसी लागत के पांच अतिरिक्त शेयर मिलते हैं, लेकिन समायोजन के समय उनके निवेश का कुल मूल्य वही रहता है.

Advertisement

मुकुल अग्रवाल के पास इतने शेयर 
बता दें कि ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल पर खास तौर पर नजर रखी जाती है, क्योंकि इसके प्रमुख शेयरधारकों में दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल भी शामिल हैं. सितंबर तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, अग्रवाल के पास कंपनी में 10.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो 61,250 शेयरों के बराबर है. इस शेयर ने अपने लॉन्‍गटर्म निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जो बीएसई पर 25 रुपये के स्तर से बढ़कर 849 रुपये पर पहुंच गया है.

ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल मुख्य रूप से कार किराए पर देने के व्यवसाय में लगी हुई है। यह पिछले तीन दशकों से मुख्यतः कॉर्पोरेट व्यावसायिक घरानों को सर्विस दे रही है.

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement