कल की शानदार तेजी के बाद, सुबह से ही आज शेयर बाजार दबाव (Stock Market Crash) में दिखाई दे रहा है. बीएसई टॉप 30 शेयरों वाले Sensex 1272 अंक टूटकर 81154 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 328 अंक गिरकर 24600 अंक के नीचे था. बीएसई के टॉप 30 में से 26 शेयर गिरावट पर थे. जिन शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट आई, वह Infosys है. यह 3.36% टूटकर 1572 रुपये पर था. इसके अलावा, पावरग्रिड, जोमैटो, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर प्राइस में भी कमी देखी जा रही है.
NSE के 2,832 स्टॉक में से 1,785 शेयर उछाल पर और 968 स्टॉक गिरावट पर थे. 70 शेयर अनचेंज रहे, 40 शेयर 52 वीक के हाई पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 7 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर थे. 179 शेयरों में अपर सर्किट और 25 शेयरों में लोअर सर्किट रहा. बैंक निफ्टी की बात करें तो यह भी 409 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था.
निवेशकों को हुआ तगड़ा नुकसान
सोमवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी के कारण बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन (BSE Market Capitlization) 433 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था, लेकिन आज इसमें गिरावट देखी गई है और यह करीब 3 लाख करोड़ रुपये घटकर 430 लाख करोड़ रुपये आ चुका है. यानी निवेशकों की वैल्यूवेशन में करीब 3 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है.
इन शेयरों में बड़ी गिरावट
केफिन टेक के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. इसके अलावा, चंबल फर्टिलाइजर में करीब 5 फीसदी, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट में करीब 4 फीसदी, UPL के शेयरों में 5 फीसदी, SRF के शेयरों में करीब 4 फीसदी, Bharti Hexacom के शेयर में 3.46 फीसदी की कमी आई है.
शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट?
(नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
आजतक बिजनेस डेस्क