पर्सनल (Personal Loan) लोन लेना आज के समय में काफी आसान हो गया है. अगर आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) अच्छा है तो बिना किसी परेशानी आपको पर्सनल लोन मिल जाएगा. दरअसल, पर्सनल लोन हमेशा इमरजेंसी में लेना चाहिए. क्योंकि बेवजह पर्सनल लोन लेने से बाद में परेशानी हो सकती है. पर्सनल लोन तभी लें, जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो.
क्या है पर्सनल लोन?
पर्सनल लोन का मतलब है एक ऐसी सुविधा जिसमें आपको उधार लेने के लिए किसी प्रकार की वस्तु को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है. पर्सनल लोन आप अपनी किसी भी तरह की जरुरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं. जैसे शादी, मेडिकल इमरजेंसी या फिर इमरजेंसी यात्रा. यह लोन ग्राहक की आमदनी के हिसाब से दिया जाता है.
अगर आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें-
1. सबसे ज्यादा ब्याज पर पर्सनल लोन मिलता है, अक्सर लोग बिना सोचे समझे Personal Loan ले लेते हैं, और फिर कर्ज के जाल में फंस जाते हैं. होम लोन और कार लोन के मुकाबले पर्सनल लोन काफी महंगा होता है.
2. अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो इसमें गारेंटर की जरूरत नहीं होती है. केवल सिबिल के आधार पर लोन मिल जाता है.
3. अगर आपको पैसों की काफी जरूरत है, तभी इस विकल्प को चुनें. अगर प्रॉपर्टी है, तो उसे गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं. जो पर्सनल लोन के मुकाबले सस्ता पड़ेगा.
4. पर्सनल लोन लेने से पहले कई बैंकों में ब्याज दर को लेकर पड़ताल करें. जहां सबसे सस्ता मिले, वहां से लें. साथ ही प्रोसेसिंस फीस और प्री-पेमेंट के बारे में पता कर लें. ताकि बाद में परेशानी न हो. कई बैंक वक्त से पहले पर्सनल लोन बंद (Pre-Closer) करने का विकल्प नहीं देता है.
समय से पहले लोन कैसे बंद करवाएं?
जिस बैंक से आपने पर्सनल लोन लिया है, उस बैंक में अपने सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं. साथ ही जितनी भी आपकी राशि है, उसका चेक डिमांड ड्राफ्ट लेकर जाएं. ताकि आप बकाया लोन भर सकें. बैंक उसके लिए आपसे प्री चार्ज लेगा, और पैसा लेने के बाद बैंक आपको एकनॉलेजमेंट लेटर दे देगा.
aajtak.in