Waaree Energies Share: अभी 18% सस्‍ता है ये शेयर... आज आई तूफानी तेजी, अब कितना चढ़ेगा भाव?

Waaree Energies के शेयरों ने पिछले 5 दिनों में ही 15 फीसदी का रिटर्न दिया है. आईपीओ की लिस्टिंग होने के बाद से ही यह शेयर 35 फीसदी चढ़ चुका है. इसके 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 2,300 रुपये है, जिसपर इसके शेयर अक्‍टूबर में लिस्‍ट हुए थे. कंपनी का मार्केट कैप 85,365 करोड़ रुपये है.

Advertisement
वारी एनर्जीज शेयर वारी एनर्जीज शेयर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

मल्‍टीबैगर रिटर्न देने वाले एक शेयर में मंगलवार को शानदार तेजी आई है. यह शेयर 7.19 प्रतिशत बढ़कर 3,184.95 रुपये के हाई पर पहुंच गए. पिछली बार यह शेयर 4 फीसदी चढ़कर 3,092.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था. हालांकि इतनी तेजी के बाद भी यह शेयर अपने उच्‍च लेवल से 17.33 फीसदी नीचे है. यह शेयर कोई और नहीं बल्कि एनर्जी सेक्‍टर की कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) का है. 

Advertisement

Waaree Energies के शेयरों ने पिछले 5 दिनों में ही 15 फीसदी का रिटर्न दिया है. आईपीओ की लिस्टिंग होने के बाद से ही यह शेयर 35 फीसदी चढ़ चुका है. इसके 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 2,300 रुपये है, जिसपर इसके शेयर अक्‍टूबर में लिस्‍ट हुए थे. कंपनी का मार्केट कैप 85,365 करोड़ रुपये है. 

क्‍यों आई इस शेयर में तेजी? 
कंपनी ने कहा कि उसे "भारत में रिन्‍यूवेबल एनर्जी प्रोजेक्‍ट्स के स्वामित्व, विकास और संचालन के व्यवसाय में लगे एक फेमस कस्‍टमर्स से 1 गीगावाट तक के सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है." कंपनी ने कहा कि सोलर मॉड्यूल की आपूर्ति वित्त वर्ष 2024-25 और वित्त वर्ष 2025-2026 में शुरू होने वाली है. यह खबर आते ही कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. 

Advertisement

कहां तक जाएगा यह शेयर? 
स्टॉक्सबॉक्स की रिसर्च एनालिस्ट पलक देवाडिगा ने कहा कि वारी एनर्जीज घरेलू और इंटरनेशन मार्केट्स, खासकर अमेरिका में अपनी सेवाएं देने के लिए अच्छी स्थिति में है. इसने वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 2.95 प्रतिशत राजस्व वृद्धि और 17.98 प्रतिशत की उल्लेखनीय सालाना लाभ वृद्धि दर्ज की है. हम अनुशंसा करते हैं कि निवेशक इसके आशाजनक विकास नजरिए को देखते हुए गिरावट के समय भी इसमें निवेश करते रहें." टेक्निकल तौर पर इस शेयर को निकट अवधि में 2,750 रुपये पर सपोर्ट मिल सकता है. इसका रेसिस्‍टेंस 3,200 रुपये के दायरे में मिल सकता है. 

एंजेल वन के सीनियर एक्‍सपर्ट ओशो कृष्ण ने कहा कि वार्री एनर्जीज ने अपने शीर्ष स्तर से हाल ही में हुए सुधार के बाद गति प्राप्त करना शुरू कर दिया है. इस शेयर को 2,750 रुपये पर सपोर्ट है और उच्च स्तर पर 3,200 रुपये निकट अवधि में मजबूत बाधा प्रतीत हो रही है. 

कंपनी की कितनी क्षमता? 
रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह ने भी इसी प्रकार के समर्थन और प्रतिरोध स्तरों पर बात की. एआर रामचंद्रन ने कहा कि यह शेयर 3200 रुपये के लेवल पर जा सकता है. दिसंबर 1990 में निगमित, वारी एनर्जीज सौर पीवी मॉड्यूल की एक भारतीय निर्माता है जिसकी कुल स्थापित क्षमता 13.3 गीगावाट है.

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement