Virat Kohli Net Worth: क्रिकेट की पिच पर ही नहीं, कमाई में भी 'विराट'... 1000 करोड़ से ज्यादा है कोहली की नेटवर्थ

Virat Kohli का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था और वे मंगलवार को 36 साल के हो गए. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की गिनती सबसे अमीर क्रिकेटरों में की जाती है. क्रिकेट के साथ ही उन्हें इन्वेस्टमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से भी तगड़ी कमाई होती है.

Advertisement
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं विराट कोहली करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं विराट कोहली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन (Virat Kohli Birthday) है और वे 36 साल के हो गए हैं. क्रिकेट की पिच पर अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले विराट, कमाई के मामले में भी अव्वल हैं. बीते दिनों फॉर्च्यून इंडिया (Fortune India) ने देश के सबसे अमीरों की लिस्ट (Richest Indians List) में विराट कोहली को शामिल किया है. लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले कोहली के पास अनुमानित 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. 

Advertisement

इतनी संपत्ति के मालिक हैं विराट
5 नवंबर 1988 को जन्मे विराट कोहली ने क्रिकेट जगत में अलग पहचान बनाई है और जैसे क्रिकेट की पिच पर उनके बल्ले से रन निकलते हैं, कमाई के मामले में भी वे आगे हैं. क्रिकेट से कमाई के अलावा सोशल मीडिया, ब्रांड एंडोर्समेंट से लेकर तमाम इन्वेस्टमेंट के जरिए वे मोटा पैसा बनाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Virat Kohli की कुल नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1046 करोड़ रुपये है. विराट की सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपये है. जबकि महीनेभर में वे करीब 1,25,00,000 रुपये कमाते हैं.

कितना कमाते हैं विराट कोहली?
Virat Kohli एक ओर जहां वे क्रिकेट के जरिए करोड़ों कमा रहे हैं, तो वहीं वे कई कंपनियों में ब्रांड एंबेसडर भी हैं. न सिर्फ इतना विराट कोहली ने कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट भी किया हुआ है, जहां से उन्हें मोटा रिटर्न हासिल होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली एक टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख और T20 के लिए 3 लाख रुपये लेते हैं, जबकि BCCI के A+ कॉन्ट्रैक्ट के जरिए उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. के लिए भी उन्हें करोड़ों मिलते हैं. सोशल मीडिया के जरिए उनके पास खूब पैसा आता है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के करीब 260 मिलियन फॉलोअर्स हैं और एक पोस्ट के लिए 6-11 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं.

Advertisement

टैक्स चुकाने के मामले में भी आगे 
क्रिकेट जगत के दिग्गजों में सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाली लिस्ट में भी विराट कोहली आगे हैं. फॉर्च्यून इंडिया द्वारा सितंबर में जारी की गई इस लिस्ट पर नजर डालें, तो Team India के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 66 करोड़ रुपये का एडवांस्ड टैक्स चुकाया है. इतना एडवांस्ड टैक्स चुकाने के चलते ये इस मामले में सबसे बड़े क्रिकेटर हैं. 

विज्ञापन और इन्वेस्टमेंट से कमाई
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने कई कंपनियों इन्वेस्टमेंट (Virat Investment) भी किया हुआ है, जहां से उन्हें शानदार रिटर्न मिलता रहता है. साथ ही उनकी कमाई में एक बड़ा हिस्सा एंडोर्समेंट से भी आता है. विराट मान्यवर, एमपीएल, पेप्सी, फिलिप्स, फास्टट्रैक, बूस्ट, ऑडी, एमआरएफ, हीरो, वॉल्वोलिन, Puma जैसे ब्रांड के विज्ञापनों से मोटा पैसा कमाते हैं. जबकि इन्वेस्टमेंट की बात करें तो कोहली ने Blue Tribe, Chisel Fitness, Nueva, Galactus Funware Technology Pvt. Ltd, Sport Convo और Digit जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया हुआ है.

लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी कारें
Virat Kohli की कमाई के मुताबिक ही उनकी लाइफस्टाइल भी बेहद लग्जरी है. इसका अंदाजा इनके कार कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. कोहली के कार कलेक्शन (Virat Kohli Car Collection) में एक से एक शानदार और महंगी कारें मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कलेक्शन में Audi Q7 (70 से 80 लाख रुपये), Audi RS5 (करीब 1.1 करोड़ रुपये), Audi R8 LMX (करीब 2.97 करोड़ रुपये), Audi A8L W12 Quattro (करीब 1.98 करोड़ रुपये), Land Rover Vogue (करीब 2.26 करोड़ रुपये) हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट के पास करोडों की कीमत की दो Bentley कारें भी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement