सीमा पार पहुंची मेड इन इंडिया की धमक, अब इस देश में भी UPI से पेमेंट

पिछले साल यूपीआई के जरिए 940 अरब डॉलर की वैल्यू के बराबर 3,900 करोड़ ट्रांजेक्शन किए गए. यह भारत की जीडीपी के 31 फीसदी के बराबर है. अभी Google Pay, Paytm, BharatPe, Phone Pay, Mobikwik जैसे कई ऐप यूपीआई इंटरफेस का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement
डिजिटल पेमेंट हो जाता है आसान डिजिटल पेमेंट हो जाता है आसान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • यूपीआई से आसान हो जाता है डिजिटल पेमेंट
  • यूपीआई के इंटरफेस पर ज्यादातर पेमेंट ऐप

डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को सिंपल बनाने वाले इंडियन प्रॉडक्ट यूपीआई (UPI) को अब अन्य देश भी अपनाने लगे हैं. पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) जल्दी ही इसे अपनाने वाला है. इससे नेपाल को भी भारत की तरह डिजिटल इकोनॉमी (Digital Economy) बनने में मदद मिलेगी और वहां के लोगों को चुटकियों में डिजिटली पेमेंट करने की सुविधा का लाभ मिलेगा. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन इंडिया (NPCI) ने हाल ही में इसकी जानकारी दी.

Advertisement

एनपीसीआई ने दी ये जानकारी

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ने एक दिन पहले बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. बयान में बताया गया कि एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने नेपाल में यूपीआई सर्विस देने के लिए गेटवे पेमेंट्स सर्विस (GPS) और मानम इंफोटेक (Manam Infotech) के साथ हाथ मिलाया है. गेटवे पेमेंट्स सर्विस के पास नेपाल में पेमेंट सर्विस प्रोवाइड करने का अधिकार है. मानम इंफोटेक नेपाल में यूपीआई की सर्विसेज को डिप्लॉय करेगी.

भारत के बाद नेपाल यूपीआई अपनाने वाला पहला देश

एनपीसीआई ने कहा कि इस गठजोड़ से नेपाल की डिजिटल इकोनॉमी में बड़े स्तर पर सुधार होगा. यह दो लोगों तथा लोगों व मर्चेंट के बीच रियल टाइम पेमेंट को आसान बनाएगा. इससे नेपाल के लोगों को सिंपल डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलेगी. एनपीसीआई ने Twitter पर भी इसकी जानकारी दी. एनपीसीआई ने यह भी बताया कि भारत के बाद नेपाल यूपीआई को अपनाने वाला पहला देश होगा. यह नेपाल सरकार और वहां के सेंट्रल बैंक नेपाल राष्ट्र बैंक के डिजिटलाइजेशन के विजन को पूरा करने में मददगार होगा. इससे कैश में लेन-देन में कमी आएगी.

Advertisement

We are pleased to share that we have partnered with Gateway Payment Service & Manam Infotech to deploy UPI solution in Nepal. Know more: https://t.co/Od01XMPcYV pic.twitter.com/AFaiHl68v9

— NPCI (@NPCI_NPCI) February 17, 2022

यूपीआई से पिछले साल हुए इतने करोड़ पेमेंट

यूपीआई ने इंडियन इकोनॉमी को डिजिटल बनाने में अहम भूमिका निभाई है. पिछले साल यूपीआई के जरिए 940 अरब डॉलर की वैल्यू के बराबर 3,900 करोड़ ट्रांजेक्शन किए गए. यह भारत की जीडीपी के 31 फीसदी के बराबर है. अभी Google Pay, Paytm, BharatPe, Phone Pay, Mobikwik जैसे कई ऐप यूपीआई इंटरफेस का इस्तेमाल कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement