सिर्फ 2 मिनट में ₹162 करोड़ डूबे... Trent शेयर ने दिया दिग्गज निवेशक को बड़ा झटका, अचानक 8% टूटा

Tata Group की कंपनी ट्रेंट का शेयर मंगलवार को खुलने के साथ ही क्रैश (Trent Share Crash) हो गया. इस स्टॉक में आई 8% से ज्यादा की गिरावट के चलते दिग्गज निवेशक आरके दमानी को तगड़ा घाटा हुआ है.

Advertisement
ट्रेंट लिमिटेड में बड़े स्टेकहोल्डर हैं राधाकिशन दमानी (File Photo: ITG) ट्रेंट लिमिटेड में बड़े स्टेकहोल्डर हैं राधाकिशन दमानी (File Photo: ITG)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट (Stock Market Fall) के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स रेड जोन में दिख रहे हैं. इस गिरावट के बीच ट्रेंट का शेयर खुलते ही क्रैश (Trent Share Crash) हो गया. इस शेयर में अचानक 8% से ज्यादा की गिरावट आई और इससे सबसे बड़ा झटका दिग्गज निवेशक राधा किशन दमानी (Radha Kishan Damani Loss) को लगा और महज दो मिनट में ही उनके 162 करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. 

Advertisement

देखते ही देखते क्रैश हुआ टाटा का शेयर
दलाल स्ट्रीट के एक्सपीरियंस्ड वैल्यू इन्वेस्टर राधाकिशन दमानी को मंगलवार को उस समय बड़ा झटका लगा, जब Share Market में कारोबार की शुरुआत होते ही ट्रेंट का शेयर मिनटों में ही 8% से ज्यादा टूट गया. टाटा ग्रुप (Tata Group)की रिटेल यूनिट ट्रेंट के स्टॉक में मंगलवार को तगड़ी बिकवाली देखने को मिली है. 

गिरकर 4000 रुपये पर आया भाव
NSE के आंकड़ों पर नजर डालें, तो ट्रेंट लिमिटेड का शेयर अपने पिछले कारोबारी बंद भाव 4,417 रुपये की तुलना में खुलते तेज गिरावट लेकर 4208 रुपये पर ओपन हुआ और फिर अचानक 4060 रुपये तक फिसल गया. इसमें महज दो मिनट के कारोबार के दौरान ही 8.35% की बड़ी गिरावट आ गई. शेयर फिसलने की वजह से कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी गिरा. Trent Market Cap खबर लिखे जाने तक गिरकर 1.45 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. 

Advertisement

RK Damani को तगड़ा नुकसान
दिग्गज निवेशक और देश के सबसे बड़े अरबपतियों में शामिल राधाकिशन दमानी के पास उनकी इन्वेस्टमेंट फर्म ड्राइव ट्रेडिंग एंड रिसॉर्ट्स के माध्यम से ट्रेंट में 43,98,204 इक्विटी शेयर हैं. शेयरों का ये आंकड़ा उन्हें कंपनी में 1.24% का हिस्सेदार बनाता है. मंगलवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान इस टाटा शेयर के क्रैश होने से उनकी स्टेकहोल्डिंग वैल्यू झटके में 162.65 करोड़ रुपये घट गई. महज करीब दो मिनट में ही ये 1,948.32 करोड़ रुपये से घटकर 1,785.67 करोड़ रुपये रह गई. 

क्या इसलिए Crash हुआ ट्रेंट शेयर? 
Trent Share में तेज गिरावट के पीछे के कारणों की बात करें, तो दिसंबर तिमाही में ग्रोथ की रफ्तार पर निवेशकों की प्रतिक्रिया के बाद ये फिसला है. हालांकि, कंपनी ने अच्छी वृद्धि दर्ज करना जारी रखा, लेकिन पिछले तीन महीनों की तुलना में सालाना रेवेन्यू ग्रोथ में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है. इसके चलते कुछ निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी. 

शेयर पर दबाव इसलिए भी देखने को मिला है, क्योंकि इसका प्राइस-टू-अर्निंग्स रेश्यो काफी हाई है, जो बीती चार तिमाहियों से 50 से ऊपर बना हुआ है. ऐसे मामलों में ग्रोथ में थोड़ी सी भी निराशा या सुधार न होने से शेयर की कीमत में भारी गिरावट आने की आशंका रहती है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement