1 साल से नहीं चल रहा TATA का ये शेयर, अब फिर लगा झटका... झुनझुनवाला के पास बड़ा हिस्सा!

दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 23% गिरकर 704 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 916 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी की इनकम में मुनाफा हुआ है, जो Q2 में 26% को बढ़कर 13,660 करोड़ रुपये हो चुका है.

Advertisement
Tata Group Share Tata Group Share

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

शेयर बाजार में टाटा ग्रुप का एक शेयर एक साल से स्थिर बना हुआ है. यह शेयर पिछले एक साल में 1 फीसदी गिरा है, जिसका मतलब है एक साल में निवशकों की वेल्‍थ को 1 फीसदी का नुकसान हुआ है. अब इस कंपनी का रिजल्‍ट सामने आया है, जिसमें इसके मुनाफे बड़ी गिरावट हुई है. कंपनी का मुनाफा 23 प्रतिशत तक टूट चुका है. हालांकि इसके शेयर मामूली तेजी पर रहे. 

Advertisement

टाटा ग्रुप की ये कंपनी Titan ltd है. टाइटन कंपनी के वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 23% गिरकर 704 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 916 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी की इनकम में मुनाफा हुआ है, जो Q2 में 26% को बढ़कर 13,660 करोड़ रुपये हो चुका है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10,837 करोड़ रुपये थी. 

EBITDA मार्जिन में भी आई गिरावट 
EBITDA भी 14.7% टूटकर 1188 करोड़ रुपये हो चुका है.  Q2 EBITDA margin भी 8.7% टूटा है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 12.8% थी. कंपनी का प्रॉफिट बीफोर टैक्‍स भी 24 फीसदी टूटा है और 948 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी के ज्‍वेलरी बिजनेस और वॉच एंड वीयरेबल बिजनेस के इनकम में अच्‍छी तेजी आई है, जिस कारण कंपनी के इनकम में 26 फीसदी की ग्रोथ आई है. 

Advertisement

रेखा झुनझुनवाला के पास बड़ी हिस्‍सेदारी 
मंगलवार को टाइटन के शेयर 0.40% चढ़कर 3,235 रुपये पर क्‍लोज हुए. इसके शेयरों के 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 3,886.95 रुपये और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 3,055.65 रुपये रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 28.65 खरब रुपये है. सितंबर 2024 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 45,713,470 शेयर हैं, जो कंपनी में 5.14 फीसदी हिस्‍सेदारी रखती हैं. 

1 साल से टूट रहा है ये शेयर 
टीसीएस के बाद टाटा ग्रुप की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टाइटन के शेयरों ने पिछले एक साल से निवेशकों को निराश किया है. 6 नवंबर 2023 को यह शेयर 3,267 रुपये पर था, जो अब 1 फीसदी गिरकर 3,235 रुपये पर है. छह महीने में यह शेयर 1.38% टूटा है और पिछले एक महीने में ही Titan के शेयर 10 फीसदी के आसपास टूट चुके हैं. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकारी की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement