'मैं बहुत दुखी हूं...', जानिए विमान हादसे के बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों से एन चंद्रशेखरन ने क्या-क्या कहा

एन चंद्रशेखरन ने कहा कि यह मेरे करियर का सबसे बड़ा दिल दहला देने वाला संकट रहा है. क्योंकि इस नुकसान की भरपाई कोई नहीं कर सकता, एयरलाइन पीड़ित परिवार के साथ से हमेशा रहेगा

Advertisement
Tata Group Chairman N.Chandrasekaran Tata Group Chairman N.Chandrasekaran

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

अहमदाबाद में एयर इंडिया (AIR India) के विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है. इस दर्दनाक हादसे में करीब 270 लोगों की जानें चली गईें. सोमवार को एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने गुरुग्राम स्थित एयरलाइन के हेडवार्टर और ट्रेनिंग अकादमी में कर्मचारियों को संबोधित किया. 

टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने विमान दुर्घटना के बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इस घटना को हृदयविदारक संकट करार दिया. उन्होंने कर्मचारियों से यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखने और इस त्रासदी से उबरने के लिए एक साथ काम करने की अपील की है.

Advertisement

कर्मचारियों से भावुक अपील

चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन कर्मचारियों के बीच भावुक होते हुए कहा कि ये पीड़ा अकल्पनीय है, विमान हादसे के बाद से वो काफी दुखी महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'यह मेरे करियर का सबसे बड़ा दिल दहला देने वाला संकट रहा है. क्योंकि इस नुकसान की भरपाई कोई नहीं कर सकता, एयरलाइन पीड़ित परिवार के साथ से हमेशा रहेगा, हमें हर संभव उन परिवारों की मदद करनी होगी, जिन्होंने इस विमान हादसे में अपने परिजनों को खोया है.' 

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार हमेशा एयर इंडिया परिवार का हिस्सा बने रहेंगे, यही वो वक्त है, जब हमें आलोचना का भी सामना करना पड़ेगा, लेकिन हमें अपना कर्तव्य नहीं भूलना है. हमें दृढ़ संकल्प होकर एयर इंडिया को एक सुरक्षित एयरलाइन बनाने पर फोकस करना है. 

एयर इंडिया के कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते चंद्रशेखरन

Advertisement

कर्मचारियों से चंद्रशेखरन ने कहा कि हमें जांच का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि एविएशन सिस्टम की जटिलता से हम लोग परिचित हैं. इसलिए हमें शांत और फोकस रहना चाहिए. आपकी हर छोटी-बड़ी पहल एयर इंडिया के भविष्य से जुड़ा हुआ है.

गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरते ही बोइंग 787 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में केवल एक यात्री रमेश विश्वास सुरक्षित बचे हैं. इस हादसे में दो पायलट समेत 12 क्रू मेंबर्स की भी दुखद मौत हो गई. अब चंद्रशेखरन ने अपने संदेश में कर्मचारियों से इस मुश्किल घड़ी में एकजुटता, धैर्य और लचीलापन दिखाने की अपील की है, ताकि एयरलाइन इस संकट से उबर सके और अपनी विश्वसनीयता को बनाए रख सके. 

बता दें, एयर इंडिया, जो अब टाटा समूह का हिस्सा है, हाल के वर्षों में अपनी सेवाओं और बेड़े को आधुनिक बनाने की दिशा में काम कर रही है. इस दुर्घटना ने एयरलाइन के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं, विशेष रूप से यात्रियों के भरोसे को बनाए रखने और सुरक्षा मानकों को और सख्त करने की. चंद्रशेखरन ने यह भी संकेत दिया कि टाटा समूह इस संकट में एयर इंडिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement