सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से अडानी ग्रुप को क्लीनचिट, शेयरों में दनादन लगे अपर सर्किट!

अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी 2023 को रिपोर्ट जारी कर अडानी ग्रुप की कंपनियों को ओवरवैल्यूड बताया था और अकाउंट्स में हेरफेर का आरोप लगाया था.

Advertisement
अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार उछाल. अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार उछाल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

अडानी-हिंडनबर्ग (Adani Hindenburg) के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष समिति की रिपोर्ट सामने आ गई है. समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पहली नजर में मौजूदा नियमों या कानूनों का उल्लंघन नहीं पाया गया है. इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होते ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने जोरदार छलांग लगाई है. अडानी पावर और अडानी ग्रीन के शेयरों में पांच फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा. शुक्रवार की सुबह के कारोबार में अडानी के शेयर कमजोर नजर आ रहे थे. लेकिन जैसे ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई विशेष कमेटी की रिपोर्ट सामने आई, शेयर रॉकेट बन गए. 

Advertisement

शेयरों में लगा अपर सर्किट

अडानी पावर (Adani Power) और अडानी ग्रीन (Adani Green) के शेयरों में दोपहर एक बजे के बाद से तेजी देखने को मिली. दोनों ही स्टॉक्स में पांच फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा. अडानी पावर 236.30 रुपये पर पहुंच गया और अडानी ग्रीन 903.55 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. अडानी विल्मर में भी जोरदा तेजी देखने को मिली. ये 7.54 फीसदी की तेजी के साथ 406.50 रुपये पर कारोबार कर करता नजर आया. 

अडानी ट्रांसमिशन में अपर सर्किट

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 4.27 फीसदी की तेजी के साथ 1,970.70 रुपये पर पहुंच गए. अडानी पोर्ट के शेयरों में 3.36 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. ये स्टॉक 3.36 फीसदी की तेजी के साथ 687.30 रुपये पर नजर आए. अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है और इसमें पांच फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा. 

Advertisement

एसीसी के शेयर भी 1.56 फीसदी की उछाल के साथ 1,739.10 पर कारोबार करते नजर. अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में भी 1.68 फीसदी की तेजी नजर आई. अडानी टोटल गैस के शेयरों में 1.33 फीसदी का उछाल आया. 

नियमों का उल्लंघन नहीं

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि अडानी समूह ने सभी लाभकारी मालिकों का खुलासा किया है. साथ ही ये भी कहा गया है कि सेबी ने ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया गया कि वे अडानी के लाभकारी मालिकों की घोषणा को खारिज कर रहे हैं. हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अडानी की रिटेल हिस्सेदारी में इजाफा हुआ है. रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि मौजूदा नियमों या कानूनों का प्रथम दृष्टया के स्तर पर किसी भी तरह का उल्लंघन नहीं किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement