GDP के आंकड़े देख शेयर बाजार बम-बम... Sensex ने लगा दी 1000 अंकों की छलांग, निफ्टी भी झूमा

Stock Market Rise After GDP Data : भारत के दिसंबर तिमाही में जोरदार जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखाई दे रहा है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1000 अंक से ज्यादा की तेजी आई, तो वहीं निफ्टी 300 अंक से ज्यादा उछल गया.

Advertisement
शेयर बाजार में जोरदार तेजी से निवेशकों की बल्ले-बल्ले शेयर बाजार में जोरदार तेजी से निवेशकों की बल्ले-बल्ले

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को दिसंबर तिमाही के जीडीपी ग्रोथ (Indian GDP Growth) के आंकड़े जारी किए गए थे, जो शानदार रहे और पहले से जताए गए सभी पूर्वानुमानों से बेहतर हैं. Q3 में इंडियन इकोनॉमी 8.4 फीसदी की रिकॉर्ड रफ्तार से आगे बढ़ी है. इकोनॉमी की तेज रफ्तार का असर शेयर बाजार (Stock Market) पर भी दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को शेयर मार्केट में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) जहां 1000 की छलांग लगाकर कारोबार कर रहा है, तो वहीं एनएसई का निफ्टी भी 300 अंक उछल गया है. 

Advertisement

Sensex-Nifty में ताबड़तोड़ तेजी
शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 72,606 के स्तर पर ओपन हुआ था और दो घंटे के कारोबार के दौरान ही ये 1000 फीसदी से ज्यादा उछल गया. सुबह के 11.30 बजे पर सेंसेक्स 1,026.21 अंक या 1.42 फीसदी की उछाल के साथ 73,526.51 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. बीते कारोबारी दिन गुरुवार को Sensex 72,500.30 पर क्लोज हुआ था. 

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty50) में भी तूफानी तेजी आई और ये 308.85 अंक या 1.40 फीसदी की जोरदार तेजी लेते हुए 22,291.65 के लेवल पर जा पहुंचा.निफ्टी ने पिछले बंद 21,982.80 की तुलना में शुक्रवार को 22,048 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी. 

बीएसई की 30 में से 29 कंपनियों हरे निशान पर
खबर लिखे जाने तक BSE के 30 कंपनियों में से 29 के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. इनमें शामिल सबसे बड़े गेनर्स की बात करें तो Tata Steel का शेयर 4.68 फीसदी उछलकर 147.50 रुपये पर, जबकि JSW Steel Limited का स्टॉक 4.18 फीसदी की तेजी के साथ 833.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Larsen and Toubro का शेयर 3.22 फीसदी चढ़कर 3,593.65 रुपये पर पहुंच गया था. 

Advertisement

Midcap कंपनियों का शानदार प्रदर्शन
मिडकैप कंपनियों के शेयरों में भी जोरदार उछाल देखने को मिला. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL Share) 6.06 फीसदी, ऑयल इंडिया लिमिटेड का स्टॉक 5.01 फीसदी, वोडाफोन आइडिया का शेयर (Vodafone Idea Share) 4.03 फीसदी उछलकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा टोरेंट पावर, NIACL, Jindal Steel, BHEL समेत अन्य शेयरों में भी 3 से 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. 

Reliance से Paytm तक के शेयर उछले
शेयर बाजार में तेजी के बीच जहां मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. Reliance Industries Share खबर लिखे जाने तक 1.66 फीसदी की तेजी लेकर 2,970 रुपये पर पहुंच गया था. इसके अलावा अडानी के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. Tata Motors के शेयर की बात करें तो ये 2.54 फीसदी चढ़कर 974.35 रुपये पर Paytm की पेरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd का शेयर 4.62 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 421.95 रुपये पर पहुंच गया था. 

तीसरी तिमाही में रॉकेट बनी भारत की GDP
शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के पीछे की वजह गुरुवार को आए GDP के आंकड़े माने जा रहे हैं. भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था (Fastest Growing Economy) बना हुआ है. इसकी तेज रफ्तार का ताजा उदाहरण India Q3 GDP के आंकड़े से भी लगाया जा सकता है. सरकार द्वारा गुरुवार को जारी किया गया डाटा तमाम पूर्मानुमान से कहीं ज्यादा बेहतर रहा है और दिसंबर तिमाही में देश की इकोनॉमी (Indian Economy) 8.4 फीसदी की ग्रोथ रेट से आगे बढ़ी है.

Advertisement

विनिर्माण क्षेत्र यानी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (Manufacturing Growth) में 11.6 फीसदी की दर से वृद्धि देखने को मिली है. वहीं एग्रीकल्चर सेक्टर में ग्रोथ रेट 3.8 फीसदी रहा है. इस उछाल के साथ भारत ने दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था (India Fastest Growing Economy) का टैग बरकरार रखा है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement