ये क्या?... तूफानी शुरुआत, फिर अचानक फिसल गया शेयर बाजार, निवेशक हैरान

Stock Market: शेयर बाजार ने खुलने के साथ ही निवेशकों को हैरान किया है. सेंसेक्स-निफ्टी ने मंगलवार को ग्रीन जोन में तेज शुरुआत की और अचानक पांच मिनट के भीतर ही दोनों इंडेक्स रेड जोन में कारोबार करते दिखे.

Advertisement
शेयर बाजार ने खुलते ही निवेशकों को किया हैरान शेयर बाजार ने खुलते ही निवेशकों को किया हैरान

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) ने खुलने के साथ ही निवेशकों को हैरान कर दिया. दरअसल, सेंसेक्स और निफ्टी अपने पिछले बंद के मुकाबले जोरदार तेजी के साथ ओपन हुए और BSE Sensex तो ओपनिंग के साथ ही 300 अंक से ज्यादा उछल गया, लेकिन महज पांच मिनट में ये तेजी गिरावट में तब्दील हो गई और सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटकर रेड जोन में कारोबार करने लगा. ठीक ऐसा ही हाल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) का भी दिखा, जो ग्रीन जोन में ओपन होने के बाद अचानक फिसलकर लाल निशान पर ट्रेड करने लगा. 

Advertisement

81700 के पार पहुंचकर सेंसेक्स धड़ाम
मंगलवार को शेयर मार्केट में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,373.75 की तुलना में उछलकर 81,492.50 के लेवल पर ओपन हुआ और महज कुछ सेकंड में ये तूफानी रफ्तार पकड़ते हुए 81,774.23 पर कारोबार करता दिखाई देने लगा. लेकिन फिर अचानक से बाजी पलट गई और Sensex ग्रीन जोन से फिसलकर रेड जोन में आ गया और 230 अंकों की गिरावट लेकर 81,179.10 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

Nifty का भी सेंसेक्स जैसा हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों वाले निफ्टी इंडेक्स का भी हाल सेंसेक्स की तरह ही नजर आया. Nifty ने अपने पिछले बंद 24,716.60 के मुकाबले उछाल के साथ 24,786.30 पर कारोबार की शुरुआत की और कुछ देर खूब तेजी पकड़ी. ये 24,845.10 के लेवल तक पहुंच गया था, लेकिन फिर अचानक इसमें भी गिरावट शुरू हो गई और पांच मिनट के भीतर निफ्टी-50 भी 85 अंकों की गिरावट के साथ 24,632 के लेवल पर ट्रेड करता हुआ नजर आने लगा. 

Advertisement

खुलते ही उछलने और बिखरने वाले शेयर
ग्लोबल पॉजिटिव संकेतों भारतीय शेयर बाजार पर शुरुआती असर ही दिखा सके. मार्केट खुलने के समय करीब 9 शेयर तेजी के साथ ओपन हुए, तो एक शेयर में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि 4117 कंपनियों के शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला यानी इनकी फ्लैट ओपनिंग हुई. शुरुआती कारोबार में सबसे तेज ओपनिंग करने वाले स्टॉक्स में Shriram Finance, Eternal, HCL Tech, Titan Company शामिल रहे, तो वहीं Adani Enterprises, Adani Ports, L&T, HDFC Life और ICICI Bank गिरावट के साथ खुले.

ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे ये 10 शेयर 
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स की लार्जकैप कंपनियों में शामिल Eternal Share, Tata Steel Share और M&M Share सबसे तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं खबर लिखे जाने तक मिडकैप कंपनियों में शामिल BhartiHexacom Share (3.20%), Castrol India Share (3.10%), Firstcry Share (2.90%), Paytm Share (2.70%) और Mazagon Dock Share (2.50%) की बढ़त लेकर कारोबार कर रहे थे. स्मॉलकैप कंपनियों को देखें, तो  Kopran Share (8%) और KIOCL Share (6.70%) की तेजी में था. 

(नोट- शेयर बाजार जोखिम भरा कारोबार है और इसमें किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement