शेयर बाजार में उछाल... सेंसेक्स-निफ्टी दौड़े, इन बैंकिंग स्टॉक्स में तूफानी तेजी

Stock Market: सोमवार को शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई और सेंसेक्स-निफ्टी ने ओपन होने के साथ ही लंबी छलांग लगा दी. BSE Sensex ग्रीन जोन में खुलने के कुछ ही मिनटों में 400 अंक उछल गया.

Advertisement
सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स-निफ्टी की तेज शुरुआत सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स-निफ्टी की तेज शुरुआत

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ग्रीन जोन में शुरुआत हुआ और खुलने के साथ ही दोनों इंडेक्स ने दौड़ लगा दी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) ओपन होने के साथ ही 400 अंक की छलांग लगा गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (Nifty) भी 100 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा था. इस बीच बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली और Kotak Bank से लेकर Axis Bank, IndusInd Bank, SBI के शेयरों ने जोरदार ओपनिंग की. इसके अलाव Tata Motors समेत अन्य शेयर भी भागते नजर आए. 

Advertisement

82500 के पार बीएसई का सेंसेक्स
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सोमवार को अपने पिछले बंद 82,188.99 के मुकाबले उछाल के साथ 82,574.55 पर ओपन हुआ और फिर कुछ ही मिनटों में ये और तेज रफ्तार से भागते हुए 82,669 पर जा पहुंचा. सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी अपने पिछले बंद 25,003.05 की तुलना में चढ़कर 25,160.10 के लेवल पर खुला.

पहले ही मिले थे तेजी के संकेत
शेयर बाजार में पहले से ही तेजी के संकेत मिल रहे थे. दरअसल, सोमवार को एशियाई बाजारों में से ज्यादातर ने कारोबार ग्रीन जोन में शुरू किया था. Gift Nifty जहां शुरुआती कारोबारी में 50 अंक तक उछल गया था, तो वहीं शुरुआती कारोबार में जापान का निक्केई इंडेक्स (Japan Nikkei) 378.67 अंक या 1 फीसदी की तेजी के साथ 38,120.28 पर कारोबार करता दिखाई दिया था.

Advertisement

अन्य एशियाई बाजारों की बात करें, तो हांगकांग का हैंगसेंग (Hang Seng) 288.51 अंक या 1.21% की तेजी लेकर 24,081.06 पर ट्रेड करता दिखा. साउथ कोरिया का कोस्पी भी तूफानी रफ्तार से भागता नजर आया था और खबर लिखे जाने तक ये 54.27 अंक या 1.93% की उछाल के साथ 2864.89 पर कारोबार कर रहा था.

बैंकिंग और फाइनेंस स्टॉक्स में तेजी
शेयर बाजार में तेजी के बीच बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों के स्टॉक्स तेजी से भागते हुए दिखे. इनमें Kotak Bank Share (2.42%), Axis Bank Share (1.30%), Bandhan Bank Share (2.50%), Bank Of India Share (2.37%), Maha Bank Share (2.16%), Central Bank Share (1.86%), IDFC First Bank Share (2.00%) और SBI Share (1.10%) चढ़कर कारोबार कर रहा था.

इसके अलावा फाइनेंस कंपनियों की बात करें, तो M&M Finance (3.14%), Muthoot Finance Share (2.95%), Bajaj Finance Share (1.50%) की तेजी लेकर ट्रेड कर रहे थे. 

2007 शेयरों की तेज शुरुआत
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत के बीच करीब 2007 कंपनियों के शेयरों ने तेज शुरुआत की, जबकि 638 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुए थे. 185 कंपनियों के शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. जिन अन्य कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली, उनमें लार्जकैप में Tata Motors Share (1.70%), LT Share (1.40%), Infosys Share (1.20%), HCL Tech Share (1.15%) शामिल हैं. मिडकैप में PSB Share (4.87%), ABC Capital Share (3.60%) चढ़कर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement