Stock Market: बढ़त के साथ बंद हुए Sensex, Nifty; HDFC में सबसे ज्यादा उछाल

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख देखने को मिला. BSE Sensex बिजनेस वीक के दूसरे सत्र में दिन के अपने सबसे उच्च स्तर के करीब बंद हुआ.

Advertisement
बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेत
  • प्रमुख स्टॉक से शेयर बाजार चढ़े

ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 350.16 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 57,943.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह NSE Nifty 103.30 अंक (0.60%) के उछाल के साथ 17,325.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो ऑयल और गैस को छोड़कर बाकी सभी Indices हरे निशान के साथ बंद हुए. वहीं, फॉर्मा एवं रियलिटी Indices एक-एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.

Advertisement

Nifty पर ये शेयर चढ़े

NSE Nifty पर आयशर मोटर्स (Eicher Motors), Divis Labs, JSW Steel, HDFC और Adani Ports के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिली. दूसरी ओर, Hero MotoCorp, ONGC, Coal India, IOC और ITC के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.

सेंसेक्स पर इन शेयरों में रही तेजी

Sensex पर HDFC के शेयर सबसे ज्यादा 3.36 फीसदी उछाल के साथ बंद हुए. भारती एयरटेल (Bharti Airtel), अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, डॉक्टर रेड्डीज, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, HUL, Infosys, Bajaj Finance, ICICI Bank, Asian Paints, M&M, Nestle India, विप्रो, एचसीएल टेक, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. 

दूसरी ओर, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, मारुति, एसबीआई, टाटा स्टील, एनटीपीसी, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, बजाज फिनजर्व और टीसीएस के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए.

Advertisement

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) 286 अंक की तेजी के साथ 57,879 अंक के स्तर पर खुला. वहीं, NSE Nifty 52.90 अंक की तेजी के साथ 17,274 अंक के स्तर पर खुला. Sensex पर शुरुआती कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट्स (Ultratech Cements), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और मारुति (Maruti) के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा था.

पिछले सत्र का हाल

पिछले सत्र में सेंसेक्स 231.29 अंक यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 57,593.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह NSE Nifty 69 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 17,222 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. Sensex की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर सोमवार को तेजी और 12 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement