Stock Market: पहले 4 लाख करोड़ स्‍वाहा... फिर जबरदस्‍त कमाई, शानदार तेजी पर बंद हुआ शेयर बाजार

शुक्रवार को मार्केट क्‍लोज होने तक Sensex 600 अंक चढ़कर 73088 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 151 अंक चढ़कर 22,147 पर कारोबार करके बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 1.07 फीसदी की तेजी आई और यह 47574 पर बंद हुआ.

Advertisement
शेयर बाजार में तेजी शेयर बाजार में तेजी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

शुक्रवार तड़के इजरायल के ईरान में हमले की वजह से आज सुबह शेयर बाजार खुलते ही क्रैश हो गया. सेंसेक्‍स 600 अंक से ज्‍यादा गिरकर 72000 के नीचे खुला तो वहीं निफ्टी में 200 से ज्‍यादा अंकों की गिरावट देखी गई. हालांकि दोपहर बाद शेयर बाजार ने पलटी मारी और Sensex-Nifty शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. शुक्रवार सुबह गिरावट इतना हावी रहा कि बैंक निफ्टी से लेकर मिडकैप और स्‍मॉल कैश इंडेक्‍स में भारी गिरावट आई थी. 

Advertisement

शुक्रवार को मार्केट क्‍लोज होने तक Sensex 600 अंक चढ़कर 73088 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 151 अंक चढ़कर 22,147 पर कारोबार करके बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 1.07 फीसदी की तेजी आई और यह 47574 पर बंद हुआ. शेयर बाजार में शानदार तेजी के कारण बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 में से 22 शेयरों में हरियाली रही. सिर्फ 8 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. 

1,226 शेयरों में रही शानदार तेजी 
NSE पर 2,716 शेयरों में से 1,226 स्‍टॉक में शानदार तेजी रही, जबकि 1,364 शेयर गिरावट पर थे. 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं 86 शेयर 52 वीक के सबसे हाई पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 16 52वीक के लो पर कारोबार करके बंद हुए. इसके साथ ही 98 शेयरों ने अपर सर्किट लगाया और 83 ने लोअर सर्किट पर कारोबार किया. 

Advertisement

सुबह 4 लाख करोड़ रुपये स्‍वाहा
18 अप्रैल की तुलना में आज सुबह शेयर बाजार गिरने से बीएसई का मार्केट कैप भी 4.18 लाख करोड़ रुपये कम हो गया और 389 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 393.38 लाख करोड़ रुपये था. सुबह Infosys, Axis Bank, TCS, L&T, Nestle India सेंसेक्‍स के टॉप लूजर रहे. 

बाजार बंद होने पर निवेशकों ने की कमाई
बीएसई सेंसेक्‍स का मार्केट कैप सुबह 4.18 लाख करोड़ रुपये कम होकर 389 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था, लेकिन बाजार बंद होने तक इसमें शानदार तेजी आई और यह 2 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 391 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement